
रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर के छात्रसंघ उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मिलित होकर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र देश और प्रदेश का भविष्य है, जिनके विजन में संपूर्ण राष्ट्र की आकांक्षाएं समाहित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार का सूर्योदय हो, इसके लिए हम शोध और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को बढ़ावा दे रहे हैं। प्रदेश में ‘साइंस सिटी’ और ‘एस्ट्रो पार्क’ जैसे प्रकल्पों के माध्यम से हम वैज्ञानिक सोच की नींव को मजबूत कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि हमारा संकल्प है कि हमारे युवा नौकरी के सृजनकर्ता बनें और प्रदेश के आर्थिक विकास में अपना योगदान दें।