
- आरसीबी की जीत की उम्मीदें विराट व साल्ट पर
- पंजाब किंग्स के अर्शदीप व चहल से आरसीबी को चौकस रहना होगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : टिम डेविड के अर्द्धशतक के बावजूद बारिश से बाधित 14 14 ओवर के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू(आरसीबी) अपने घर में शुक्रवार को आधी रात के बाद तक चले मैच में अपने घर पंजाब किंग्स से पांच विकेट से हार के बाद अब 2025 आईपीएल में रिटर्न मैच में उसे उसके घर मुल्लानपुर(मोहाली) में रविवार को हरा कर उससे हिसाब चुकता करने उतरेगी। आरसीबी की सात मैचों में अपने घर में यह लगातार तीसरी हार थी और अब वह चार जीत के साथ आठ अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं आरसीबी से अपने पिछले लगातार तीन मैच हारने के बाद पहली जीत दर्ज करने वाली पंजाब किंग्स सात मैचों में लगातार दूसरी जीत और कुल पांचवीं जीत के साथ दस अंक ले दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। आरसीबी को जीत की उम्मीदें खासतौर पर उसके विराट कोहली और फिल साल्ट की जोड़ी होगी। पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल से चौकस रहना होगा
पंजाब के गेंदबाजों ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, मार्को येनसन व अनुभवी चतुर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ ने दो दो विकेट चटका कर 14 ओवर में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की दावत पा तेजी से रन बनाने की हड़बडी करने वाली आरसीबी को टिम डेविड(50*, 26 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) और कप्तान रजत पाटीदार (23 रन, 18 गेंद, एक छक्का, एक चौका) की तेज पारियों के बावजूद नौ विकेट पर 95 रन रोक दिया। अर्शदीप सिंह ने अपने शुरू के दो ओवर में रंग में चल रहे फिल साल्ट (4 रन, 4 गेंद, एक चौका) और विराट कोहली (1 रन, 3 गेंद) और लंबे समय तक आरसीबी से खेल चुके लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच से वााकिफ होने का लाभ उठाते हुए आरसीबी के कप्तान पाटीदार और जितेश शर्मा (2 रन) को आउट कर उसकी पारी ऐसी बिखेरी की वह फिर संभल ही नहीं पाई। आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (3/14) स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (2/26) के गेंद से कहर ढाने के बावजूद नेहरा वढेरा गेंदों पर तीन छक्कों और तीन चौकों की मदद से33 रन की तूफानी पारी से पंजाब किंग्स ने 11 गेंदों के बाकी रहते पांच विकेट खो 98 रन बनाकर मैच जीत लिया।
सात सात मैचों में तीन तीन अर्द्धशतकों सहित पंजाब किंग्स के लिए रन बनाने में सबसे आगे चल रहे कप्तान श्रेयस अय्यर (कुल 257 रन) और आरसीबी के विराट कोहली (249 रन) पिछले मैच की नाकामी को भुलाकर जरूर बड़ी पारी खेल अपनी अपनी टीम को जिताने में कसर नहीं छोड़ेंगे।
पंजाब किंग्स के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर व मौजूदा सीजन में इकलौता शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य(कुल 232 रन), छह मैचो में एक अर्द्धशतक सहित 184 रनबनाने वाले नेहाल वढेरा, सात मैचो में एक अर्द्धशतक शतक सहित 176 रन बनाने वाले बल्लेबाजों को खासतौर पर मौजूदा संस्करण में सबसे ज्यादा संयुक्त रूप से 12 विकेट चटकाने वाले आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार (6 मैच, 8 विकेट),बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पांडया (7 मैच,8 विकेट), यश दयाल (7 मैच, 7 विकेट) से चौकस रहना होग॥ आरसीबी को जीत की राह पर लौटना है तो विराट कोहली (249 रन) व फिल साल्ट (7 मैच, 2 अर्द्धशतक , कुल 212रन) की सलामी जोड़ी तथा दो अर्द्बशतक जड़ने वाले रजत पाटीदार (कुल 209रन) को बढ़िया पारी खेलनी होगी। पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ अर्द्धशतक सहित सात मैचों में चार में अविजित रह 142 रन बनाने वाले टिम डेविड, छह मैचों मे 119 रन वाले देवदत्त पड्डीकल, , जीतेश शर्मा ने सात मेचो कुल 90 रन बनाए हैं। ऐसे में आरसीबी के बल्लेबाजों को शीर्ष व मध्यक्रम में पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (10 विकेट) व लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (सात मैच 8 विकेट) से चौकस रहने की जरूरत है।
‘मैं बस यही सोचता हूं कि नया बल्लेबाज आकर क्रीज पर न जमे’
‘विविधता जीवन की सबसे रोचक कड़ी है और हम मौजूदा आईपीएल में हम इसी तरह के रोचक मैच देख रहे हैं। यही बड़ी चुनौती है। जहां तक कप्तानी में मेरे फैसलों की बात है तो सच कहूं मैं बहुत ज्यादा नहीं सोचता तो मैं बस अपने मन के मुताबिक फैसले लेता हूं। मैं बस यही सोचता हूं कि नया बल्लेबाज आकर क्रीज पर न जमे। येनसन को बहुत उछाल मिल रहा था और वह घातक गेंदबाजी कर रहे थे। सच कह हम नहीं जानते कि पिच कैसी रहेगी लेकिन हमारे गेंदबाजों ने बढ़िया ढंग से तालमेल बैठाया। मैंने अर्शदीप से बात की और उन्होने कहा कि इस हार्ड लेंग्थ गेंदों को उड़ाना मुश्किल है। उन्होंने योजना को अमली जामा पहनाया। नेहरा वढेरा की अप्रोच शानदार रही मेंनश युजवेंद्र चहल से खुद बात की और उनसे कहा कि आप मैन विनर हैं और आपको ज्यादा से ज्यादा विकेट चटकाने है और आपको रक्षात्मक नहीं होना है। चहल में वापसी की क्षमताह और वह आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है।
– श्रेयस अय्यर, पंजाब किंग्स, कप्तान
‘हम बल्लेबाजी इकाई के रूप में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे ’
‘पिच पर गेंद रुक कर आ रही थी और उछाल दोहरा था। मेरा मानना है कि हम बल्लेबाजी इकाई के रूप में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। बल्लेबाजी में भागीदारियां अहम है। हमने बराबर थोड़े थोड़े अंतराल में विकेट गंवाए। हमने स्थितियों के मुताबिक पड्डीकल को बाहर रखा। पिच बहुत बुरी भी नहीं थी। बहुत समय से पिच कवर थी, इससे पंजाब के गेंदबाजों को मदद मिली और इसके लिए वे तारीफ के काबिल हैं।गेंदबाजी इकाई बढ़िया प्रदर्शन कर रही है और हमें अपनी गेंदबाजी इकाई पर भरोसा है। जहां तक बल्लेबाजी का सवाल है कभी यह चलती है कभ नहीं। हमारी निगाहें अपनी बल्लेबाजी इकाई पर है।
-रजत पाटीदार, आरसीबी , कप्तान