निर्माणाधीन ‘मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन’ का स्थलीय निरीक्षण किया

Conducted on-site inspection of the under-construction 'Mechanized Transfer Station'

रविवीर दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : कारगी स्थित निर्माणाधीन ‘मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन’ का नगर आयुक्त श्रीमती नमामि बंसल, मेयर सौरभ थपलियाल व नगर निगम के अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान रासा कंपनी द्वारा ट्रांसफर स्टेशन की कार्यप्रणाली का ट्रायल प्रस्तुत किया गया। मेयर ने कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ट्रांसफर स्टेशन के कार्य को गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्ध ढंग से 05 दिवस के भीतर ट्रांसफर स्टेशन को पूर्णरूप से सुचारू किया जाए।

इस अवसर पर नगर निगम पार्षद रमेश चन्द्र गौड, पार्षद महिपाल धीमान, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बेनीवाल, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना, सहायक नगर आयुक्त राजबीर सिंह चौहान जी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।