
हैदराबाद के लिए मुंबई से हिसाब चुकता करना आसान नहीं
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अपने धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा के सूर्य कुमार यादव के साथ आतिशी अविजित अर्द्धशतको और दूसरे विकेट की 114 रन की अटूट भागीदारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने चेन्नै सुपर किंग्स को रिटर्न मैच में नौ विकेट से हरा उससे आईपीएल 2025 में अपने मैच में मिली चार विकेट से हार का हिसाब चुकता कर लगातार तीसरी और मौजूदा सीजन में आठ मैचो में कुल चौथी जीत दर्ज की। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद से पिछले पांच में चार मैच जीते हैं। अब पूरे रंग में लौट चुकी हार्दिक पांडया की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस अब रिटर्न मैच मे भी सनराइजर्स हैदराबाद को बुधचसा को उसके घर हैदराबाद में हरा एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करने के साथ अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करने के लिए इरादे से उतरेगी। अपने कप्तान हार्दिक पांडया और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेदबाज भारत के जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट व दीपक चाहर जैसे तेज गेदबाज की चतुर चौकड़ी की बदौलत ट्रेविषक (अभिषेक शर्मा व ट्रेविज हेड)की सलामी जोड़ी को बांध कर उसकी आतिशी आगाज की मंशा पर पानी फेर उसे अभिषेक की 40 रन की तेज पारी के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन पर रोकने के बाद शीर्ष क्रम में विल जैक की 26 गेंदों में 36 रन की तेज पारियों की बदौलत 11 गेंदों के बाकी रहते छह विकेट पर 166 रन पर बनाकर मैच जीत था। बेशक सनराइजर्स हैदराबाद की कोशिश मुंबई इंडियंस से हिसाब चुकता करने की होगी लेकिन मेहमान टीम के मौजूदा फॉर्म और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट के बाद कामयाब वापसी और कामचलाउ ऑफ स्पिनर विल जैक के गेंद से अहम योगदान के चलते यह कतई आसान नहीं होगा। मुंबई इंडियंस आठ मैचो में चार जीत के साथ छठे और सनराइजर्स सात मैचों में मात्र दो जीत के साथ दस टीमो में नौवें स्थान पर है।
बेशक अभिषेक शर्मा व ट्रेविज हेड की सलामी जोड़ी और इशान किशन जैसे अपने विस्फोटक बल्लेबाजों पर और कप्तान तेज गेदबाज पैट कमिंस व इशान मलिंगा पर ही सनराइजर्स हैदरबाद की जीत का दारोमदार है। दिलचस्प बात यह है कि मौजूदा आईपीएल में अब तक जड़े कुल तीन में से दो सनराइजर्स हैदराबाद के इशान किशन और अभिषेक शर्मा ने जड़े हैं जबकि इन दोनों के अलावा इकलौता शतक पजाब किंग्स के प्रियांश आर्य ने जड़ा है। दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद मैच और पिच के मिजाज को जेहन में रखे बिना केवल और केवल अकेले पहली ही गेंद से दे दनादन और टॉप गियर में बल्लेबाजी करने की कोशिश में बराबर गच्चा खा रही है और इसीलिए वह शुरू के सात में मात्र दो ही जीत पाई जबकि पांच में उसे हार झेलनी पड़ी है। मुबई इंडियंस ने जिस रणनीति से वानखेड़े में गेंदबाजी कर हैदराबाद क अभिषेक और हेड को रोका था उसकी काट खोजना मुंबई के बुमराह , हार्दिक व दीपक चाहर जैसे चतुर तृेज गेंदबाजों की मौजूदगी में कतई आसान नहीं होगा।
मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी बात है कि उसके 360 डिग्री सूर्य कुमार यादव आठ मैचों में दो अर्द्धशतकों सहित दो बार अविजित राह 333 रन बना रन बनाने में चौथे , तिलक वर्मा आठ मैचो में दो अर्द्धशतक सहित 230 रन
सलामी बल्लेबाज रेयन रिकल्टन एक अर्द्बशतक सहित कुल 204 रन, रोहित शर्मा 8 मैचो में एक अर्द्धशतक सहित कुल 158, हार्दिक पांडया सात मचो में 104 रन बनाए हैं। मुंबई की चिंता सात मैचों विल जैक का मातर 91 रन बनाना है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हर्षल पटेल ने छह मैचों में 9 विकेट, कप्तान पैट कमिंस ने सात मैचों मे सात,मोहम्मद शमी ने सात मैचों में पांच, बाएं हाथ के स्पिनर जीशान अंसारी ने पांच मैचृा में चार विकेट चटकए हैं।पिछले मैच में खासतौर पर मुंबई के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, कप्तान हार्दिक पांडया, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर जैसे तेज गेंदबाजों ने जिस तरह रफ्तार व चतुराई से गेंदबाजी की उसके सामने अकेले अभिषेक शर्मा ने 40 रन की सबसे बड़ी पारी जरूर खेली लेकिन खुल कर बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे। अब मौजूदा आईपीएल अपना पहला पड़ाव पार कर दूसरे और आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ चुक है। ऐसे में बराबर मैचों के बाद पिच पर अब स्पिनरों का रोल अहम होता जाएगा। मुंबई के पास पर बाएं हाथ के मिचेल सेंटनर, विगनेश पुतुर के साथ कर्ण शर्मा जैसे सदाबहार स्पिनर तथा विल जैक जैसा कामचलाउ तेज गेंदबाजों की चौकड़ी के साथ उसके गेंदबाजी आक्रमण को और धारदार बना सकता है।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविज हेड सात मैचो में दो अर्द्धशतक सहित 242 रन, अभिषेक शर्मा एक शतक सहित 232 रन बना , अपने अर्द्धशतक तक को तरस रहे विस्फोटक हेनरिक क्लासेन सात मैचों में मात्र 210 रन, अनिकेत वर्मा 7 मैचोऋ में एक अर्द्बशक सहित 159, नीतिश रेड्डी सात मैचो केरु कुल 131 रन बनाए है। मुंबई के लिए कपतान हार्दिक पांडया ने सात मैचों में 11 विकेट, विगनेश पुतुर 4 मैच 6 विकेट, अश्विन कुमार 3 मैच 6 विकेट, दीपक चाहर 8 मैच 6 विकेट , ट्रेंट बोल्ट 8 मैच 6 विकेट, कर्ण शर्मा 2 मैच में 4 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने चार मैचों में चार विकेट चटकाए हैं।खासतौर पर बुमराह की चतुराई के सामने शुरू और आखिरी के मारधाड़ वाले ओवर में भी रन बनाना हेड व अभिषेक ही नहीं दुनिया के किसी भी गेंदबाज के लिए ब़ड़ी चुनौती है।
‘रोहित जब रंग में आते तो प्रतिव्ंद्वी पस्त हो जाते हैं ’
हम जिस तरह से क्रिकेट खेल रहे हैं मुझे मालूम था कि यह बड़े स्कोर वाला मैच होने वाला है।रोहित और सूर्य कुमार यादव ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी बाहर बैठ कर इसे देखना राहत देने वाला था। आपको रोहित की फॉर्म को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है। रोहित इसी अंदाज में लय में आते हैं। हमें मालूम है रोहित जब रंग में आते हैं तो प्रतिद्वंद्वी टीम पूरी तरह पस्त हो जाती है। सूर्य कुमार यादव ने उनके साथ बढ़िया कदमताल की। अब टीम में सभी रंगत पा योगदान कर रहे हैं। अब बेसिक्स पर काबिज हैं। हम कुछ चमत्कारिक करने की कोशिश की बजाय सामान्य औसत क्रिकेट खेल रहे हैं। हमने गेंदबाजों ने रन दिए और हम जानते थे कि सीएसके का 175 रन सामान्य से कम है। हम बहुत अच्छे से बहुत दूर नहीं है। हम यह जानना था कि उन गेंदों को देखना होगा जिन पर हम विकेट गंवा रहे थे। हमने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गति में बदलाव का चतुराई से इस्तेमाल किया। यॉर्कर का भी चतुराई से इस्तेमाल किया। -हार्दिक पांडया, मुंबई इंडियंस, कप्तान