
केकेआर की कोशिश पंजाब पर रिटर्न मैच में जीत के साथ हिसाब चुकता करने की
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : शानदार आगाज करने के बाद राह भटक कर पिछले लगातार तीन मैच में अपने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नाकाम रहने के बावजूद अपने घर में मात्र 111 रन पर सिमटने के बाद पंजाब किंग्स लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के स्पिन का जाल बुन कर चटकाए चार विकेट की बदौलत केकेआर को 95 रन पर ढेर कर 16 रन से जीत के बाद 2025 आईपीएल में अब उसे उसके घर कोलकाता में भी शनिवार को ईडन गार्डन मैदान पर हरा कर पिछले छह मैचों लगातार तीसरी और कुल चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। केकेआर की कोशिश अपने घर में पंजाब किंग्स पर शनिवार को रिटर्न मैच में जीत दर्ज कर हिसाब चुकता करने के साथ लगातार तीसरी हार से बचने की होगी।
केकेआर के लिए उसके कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आठ मैचो मे तीन अर्द्धशतक जड़े हैं और कुल 271 रन बनाने के साथ उसके लिए रन बनाने में शीर्ष पर चल रहे है। कोलकाता के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर एक अर्द्बशतक को छोड़ , सुनील नारायण व क्विटन डी कॉक एक की सलामी जोड़ी जिस तरह रनों के लिए जूझ रहे उसके मद्देनजर उससे अपने घर में पंजाब किंग्स को रोकना एक बेहद मुश्किल चुनौती नजर आता है। केकेआर पंजाब किंग्स से उसके घर में 17 रन से हारने के बाद पिछले व आठवें मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे के अर्द्धशतक के बावजूद गुजरात टाइटंस से 39 रन से अपने घर में केकेआर जिस तरह हारी उससे उसके हौसले पस्त हैं। पंजाब किंग्स के आठ मैचों में पांच जीत और तीन हार के साथ कुल दस अंक लेकर अपने कमतर नेट रन रेट के कारण आठ मैचों में पांच जीत व तीन हार के साथ दस अंक ले अपने कमतर नेट रनरेट के कारण पांचवें स्थान पर है । वहीं केकेआर आठ मैचों में मात्र तीन जीत और पांच हार के साथ कुल छह अंक ले सातवें स्थान पर है। पंजाब किंग्स अपने घर में मेहमान केकेआर को हराने के बाद अगले मैच में अपने घर में आरसीबी से पिछले मैच में सात विकेट से हार गई थी।
केकेआर के लिए उसके कप्तान अजिंक्य रहाणे ने तीन अर्द्धशतक सहित सबसे अधिक आठ मैचो में सबसे ज्यादा 271 रन, अंगकृष रघुवंशी ने एक अर्द्धतक सहित 197 रन, क्विंटन डी ने एक अर्द्बशतक सहित 143, वेंकटेश अय्यर ने एक अर्द्धशतक सहित 130 रन, अनूभवी आंद्रे रसेल ने आठ मैचों मे मात्र 55 रन बनाए हैं। साफ है कि केकेआर की बल्लेबाजी मौजूदा संस्करण में बराबर जूझती ही नजर रही है। पंजाब किंग्स के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ( 8 मैच, 11विकेट) , लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (8 मैच, 9 विकेट), तेज गेंदबाज मार्को येनसन (8 मैच, 8 विकेट), आंद्रे रसेल( 8 मैच, 6 विकेट), लॉकी फर्गुसन (4 मैच, 5 विकेट) से केकेआर के शीर्ष क्रम को चौकस रहना होगा।
कप्तान श्रेयस अय्यर ने बतौर बल्लेबाज और कप्तान अनुकरणीय खेल दिखा पिछले सीजन में केकेआर की चैंपियन बनाया था। आठ मैचों में तीन अर्द्बशतक जड़ चुके श्रेयस केकेआर टीम की ताकत के साथ ईडन गार्डन की पिच से बढ़िया ढंग से वाकिफ होने के बाद फिर बल्ले से रंगत पाकर बड़ी पारी खेलने को बेताब होंगे।पंजाब किंग्स के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने तीन अर्द्धशतक सहित कुल 263रन, सलामी बल्लेबाज बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने एक शतक सहित 254 रन, प्रभसिमरन सिंह ने 8 मैचों में एक अर्द्धशतक सहित 209 रन,नेहाल वढेरा ने सात मैचों एक अर्द्धशतक सहित 189 रन, शाशांक सिंह ने आठ मैचों में चार बार अविजित रह एक अर्द्धशतक सहित 158 रन नाए हैं। प्रभसिमरन बेशक आक्रामक क्रिकेट में यकीन करते हैं लेकिन उनकी बल्लेबाजी की तकनीकी खामियां उनके और पंजाब किंग्स के लिए परेशानी का सबब बन जाती है। पंजाब किंग्स के ऑस्ट्रेलियाई कोच रिकी पॉन्टिंग के लिए सबसे बड़ी दिक्कत ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और मरकस स्टोइनस का गेंद और बल्ले से नाकाम रहना है।केकेआर के लिए उसके भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने आठ मैचों में 11विकेट, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने आठ मैचो में दस विकेट, वैभव अरोड़ा ने 7 मैचों में 9 विकेट तथा लेग स्पिनर सुनील नारायण ने सात मैचों में सात विकेट चटकाए हैं। केकेआर को जीत की राह पर लौटता है तो खासतौर पर वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण की स्पिन जोड़ी को पंजाब किंग्स के खिलाफ स्पिन का जाल बुनना होगा।
‘हम बढ़िया आगाज का लाभ नही उठा पा रहे हैं ’
आप ज्यादातर बल्लेबाजों को देखेंगे तो वह पहली ही गेंद से दे दनादन करना पसंद करते है। हम बढ़िया आगाज का लाभ नही उठा पा रहे हैं। अब पिचें भी धीमी और धीमी होती जा रही है। यहां तक बीच के ओवरों में हम गेंदबाजों पर प्रहार कर सकते थे। विराट और उनकी आरसीबी की टीम की इस जीत के लिए सराहना करनी होगी। हम बराबर पिचों से तालमेल बनाने की चर्चा कर रहे हैं। हम कुछ बल्लेबाजो को बीच के ओवर में आक्रामक तेवर दिखाने की जरूरत है। मैं जेहनी तौर पर बढ़िया स्थिति में हूं।मुझे शुरू के दस रन को पार करने की जरूरत है। मुझे खुल कर बल्लेबाजी करने की जरूरत है। हमें फिर से अपनी रणनीति पर विचार करना होगा। -श्रेयस अय्यर, पंजाब किंग्स, कप्तान
‘हमारी सलामी जोड़ी ही अब तक टूर्नामेंट मे जूझती नजर आई ’
199 रन के लक्ष्य का पीछा किया जा सकता था। हमने गेंद के साथ बढ़िया वापसी की। आप सलामी जोड़ी से अच्छे आगाज की उम्मीद करते है और हमारी सलामी जोड़ी ही अब तक टूर्नामेंट मे जूझती नजर आई। हमें जल्दी सबक लेकर आगे बढ़ना होगा। पिच कुछ धीमी थी पर जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो हमें लगा था इस पर 210 या 200 रन का स्कोर एक अच्छा स्कोर होगा।हमें सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की की उम्मीद है।गेंदबाजों से कोई शिकायत ही है। सभी मेहनत कर रहे हैं। इस फॉर्मेट में बतौर बल्लेबाज बहादुरी दिखाने की जरूरत होती है। आप अतीत के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोच सकते हैं। आपको गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ना होता है और बाउंड्री जड़ने के बारे में सोचता होगा। हमारे रा मध्यकर्म में उत्कृष्ट बल्लेबाज हैं। आपको बहादुर दिखानी होगी। अंगकृ:षण अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
-अजिंक्य रहाणे, केकेआर, कप्तान