टीएमयू में सस्टेनेबल डवलपमेंट गोल्स – चैलेंजेस, इश्यूज़ एंड प्रैक्टिसेस पर आज से अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस

International Conference on Sustainable Development Goals - Challenges, Issues and Practices begins at TMU today

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,मुरादाबाद के प्रबंधन संस्थान टीएमआईएमटी की ओर से 25 अप्रैल से सस्टेनेबल डवलपमेंट गोल्स: चैलेंजेस, इश्यूज़ एंड प्रैक्टिसेस पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन का शंखनाद यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में प्रातः 10ः00 बजे से होगा। सम्मेलन का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के निर्धारित 17 सतत विकास लक्ष्यों पर वैश्विक संवाद को प्रोत्साहित करना है। सम्मेलन में गरीबी उन्मूलन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वच्छ जल एवं स्वच्छता, हरित ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन, सतत शहरीकरण और वैश्विक साझेदारी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा होगी। गृह मंत्रालय के राष्ट्रीय इंटेलिजेंस ग्रिड के सलाहकार डॉ. सौरभ गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे। वह रणनीतिक नीति निर्माण और खुफिया तंत्र के डिजिटलीकरण में विशेषज्ञ माने जाते हैं। डीन प्रो. विपिन जैन के अनुसार अब तक देश-विदेश से 468 शोध-पत्र प्राप्त हो चुके हैं, जो टीएमआईएमटी की शैक्षणिक गुणवत्ता एवं वैश्विक पहुंच को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. वी के जैन की भी उल्लेखनीय मौजूदगी रहेगी।

सम्मेलन में बतौर विशिष्ट अतिथियों में गुरु जम्बेश्वर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलपति प्रो. सचिन महेश्वरी, प्रीमियर ग्रीन इन्नोवेशन प्रा. लि. एवं पूर्व कुलपति ए.के.टी.यू. के प्रो. आर.के. खंडाल और मनहारी समूह के अध्यक्ष डॉ. हरिंद्र कुमार गर्ग शामिल होंगे। सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के रूप में फिजी नेशनल यूनिवर्सिटी फिजी से डॉ. अवनीश कुमार शुक्ला, यूटीएएस मस्कट ओमान से डॉ. मोहम्मद मुस्लिम और डॉ. अंसारुल हक, एमिटी यूनिवर्सिटी ताशकंद उज्बेकिस्तान से डॉ. दानिश अथर, एनपावर लंदन यूके से सुश्री नंदिता मित्तल, हुआवे यूएई से श्री ऋषि गुप्ता, फॉरफेल सर्विसेज लिमिटेड यूके से श्री सिमरनजीत सिंह, नोमुरा इंटरनेशनल पीएलसी यूके से सुश्री सुख मंजीत कौर, टीसीएस स्विट्ज़रलैंड से श्री पीयूष माथुर और संयुक्त राज्य अमेरिका से सुश्री अनुशी जैन आदि ऑन लाइन भाग लेंगे। यह सम्मेलन शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, नीति निर्माताओं और कॉर्पोरेट विशेषज्ञों के लिए सतत विकास पर सार्थक विमर्श का मंच प्रदान करेगा।