दिल्ली कैपिटल्स के पास केकेआर पर जीत के साथ अपनी स्थिति बेहतर करने का मौका

Delhi Capitals have a chance to improve their position with a win over KKR

  • दिल्ली की उम्मीदें केएल राहुल, केकेआर की रहाणे पर
  • केकेआर को दिल्ली के कुलदीप और स्टार्क से चौकस रहना होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान अक्षर पटेल की मैच का अंतिम पूर्व 19 वां ओवर अपने शीर्ष गेंदबाज मिचेल स्टार्क की बजाय से फिंकवाने और दिल्ली कैपिटल्स की 2025 आईपीएल के रिटर्न मैच में आरसीबी के हाथों रविवार रात छह विकेट से हार को लेकर खासी आलोचना हो रही है। बावजूद इसके अक्षर पटेल की कप्तानी मौजूदा आईपीएल में अच्छी रही है। आरसीबी के हाथों अपने घर में हार से 9 मैचों से 12 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में अभी शीर्ष चार में बनी हुई। दिल्ली कैपिटल्स के सामने मंगलवार को यहा मौजूदा चैंपियन केकेआर के पर जीत के साथ अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करने का मौका होगा। केकेआर ने अपने घर में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने घर में मैच बारिश से धुलने के कारण एक अंक बांटा और उससे पहले वह अपने घर ईडन में ही गुजरात टाइटंस से 39 रन से हार चुकी है और नौ मैचों में मात्र तीन जीत, पांच हार और एक मैच बेनतीजा रहने के कारण सात अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर से पिछले मैच से अंतिम दो हारे और तीन जीत जीते हैं। दिल्ली कैपिटल्स की कोशिश केकेआर को लगातार तीसरी जीत से रोकने की होगी।

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज तीन अर्द्बशतक जड़ चुके केएल राहुल और केकेआर की बल्लेबाज तीन अर्द्धशतक जड़ चुके अपने कप्तान अजिंक्य रहाणे पर निर्भर है। सच तो यह एक दो मैच को छोड़ कर इन दोनों टीमों का शीर्ष और मध्यक्रम लड़खड़ाता है। दिल्ली कैपिटल्स की खुशकिस्मती यह रही है कि उसके बीच बीच में एक दो मैचों में उसके तुरुप के लेग स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेदबाज अपनी करिश्माई गेंदबाजी से अपने दम मैच जिताने में कामयाब रहे हैं और उसका पलड़ा केकेआर के खिलाफ भारी नजर आता है।

विराट कोहली ने अपने घरेलू मैदान पर रविववार को अर्द्धशतक जड़ आरसीबी को छह विकेट से जीत दिला कर अपने घर बेंगलुरू में दिल्ली कैपिटल्स से मिली छह विकेट की हार के साथ केएल राहुल(93*) से हिसाब चुकता कर लिया है। इन दोनों के बीच मैच के दौरान रविवार को हुई झड़प भी सुर्खियों में रही।

दिल्ली कैपिटल्स को जीत की राह पर लौटना है तो उसके लिए आठ मैचों में तीन अर्द्धशतकों सहित कुल 364 रन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले केएल राहुल को यहां मंगलवार को केकेआर के खिलाफ बड़ी पारी खेलने की जरूरत होगी। दिल्ली को अब आगे प्ले ऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए बल्लेबाजों में केएल राहुल के साथ अभिषेक पोरेल (9 मैच, एक अर्द्धशतक 253 रन) , ट्रस्टन स्टब्ज (9 मैच, 217 रन) खुद कप्तान अक्षर पटेल (9 मैच,189 रन), करुण नायर (5 मैच, एक अर्द्धशतक सहित 89 रन), आशुतोष शर्मा (8 मैच, एक अर्द्धशतक 138 रन), चोट के बाद पिछले मैच से वापसी करने वाले फाफ डू प्लेसी (4 मैच, एक अर्द्धशतक 103 रन) को एक इकाई के रूप में अच्छी पारियां खेलनी होंगी। दिल्ली कैपिटल्स के शीर्ष क्रम को वरुण चक्रवर्ती( 9 मैच, 11 विकेट), तेज गेंदबाज हर्षित राणा (9 मैच, 11 विकेट), स्विंग गेंदबाज वैभव अरोड़ा ( 8 मैच, 11 विकेट),आंद्रे रसेल (9 मैच, 7 विकेट), मिस्ट्री स्पिनर सुनील नारायण ( 8 मैच,7 विकेट) से चौकस रहने की जरूरत होगी। केकेआर के लिए खेल रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा मूलत: दिल्ली के ही हैं और यहां अरुण जेटली स्टेडियम की पिच से वाकिफ हैं और उनसे खासतौर पर चौकस रहना होगा।

वहीं केकेआर की भी सबसे बड़ी दिक्कत है उसकी बल्लेबाज उसके कप्तान तीन अर्द्धशतक सहित सबसे ज्यादा कुल 271 रन बनाने वाले कप्तान अजिंक्य रहाणे पर निर्भर है। केकेआर के लिए अंगकृष रघुवंशी (8मैच, एक अर्द्धशतक 197 रन), क्विंटन डी कॉक (7 मैच, एक अर्द्बशतक, 143 रन),वेंकटेश अय्यर (9 मैच, एक अर्द्धशतक, 135 रन), रिंकू सिंह ( 9 मैच,133 रन), सुनील नारायण (8 मैच, 151 रन)को बल्लेबाजी में एक इकाई के रूप में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। केकेआर को दिल्ली कैपिटल्स के कामयाब लेग स्पिनर कुलदीप यादव (9 मैच, 12 विकेट), तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (9 मैच, 11 विकेट), मुकेश कुमार (9 मैच,9 विकेट) , लेग स्पनिर विपराज निगम (9 मैच, 7 विकेट), अक्षर पटेल ( 9 मैच, 3 विकेट) से चौकस रहना होगा। खासतौर पर पहले पॉवरप्ले में जिस तरह बाएं हाथ के स्पिनर कप्तान अक्षर पटेल ने बड़े दिल से गेंदबाजी कर दो विकेट चटकाए उससे उनके हौसले बुलंद होंगे।

‘दोहरे उछाल के कारण इस पर शुरू में रन बनाना आसान नहीं था’

‘मुझे लगता है हमने 10-15 रन कम बनाए। हमने रन बनाने का माद्दा दिखाया लेकिन पिच के दोहरे उछाल के कारण इस पर शुरू में रन बनाना आसान नहीं था। ओस गिरने के बाद यह बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गइ। हमने अपनी पारी के अंत में तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन विकेट चले गए। यदि पारी के आखिर में एक बल्लेबाज आखिर तक तेज खेलता तो बेहतर होता। मेरा मानना है चौथे नंबर पर केएल राहुल बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे हैं और वह मैच को फिनिश कर सकते हैं। – अक्षर पटेल, दिल्ली कैपिटल्स, कप्तान

मैच का समय : दिल्ली कैपिटल्स वि केकेआर(शाम साढ़े सात बजे से, अरुण जेटली स्टेडियम)।