
रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून : आज अक्षय तृतीया की पावन तिथि पर श्री गंगोत्री धाम एवं श्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा-2025 का शुभारंभ हो चुका है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा हेतु उत्तराखण्ड आने वाले समस्त श्रद्धालुओं का प्रदेश सरकार की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।