
रविवार दिल्ली नेटवर्क
कोलकाता : गौतम बुद्ध की विचारधारा और उनकी जातक कथाओं के माध्यम से मैनेजमेंट के गुर सिखाने तथा इस दिशा में और शोध करने को समर्पित “ग्लोबल बुद्धिस्ट मैनेजमेंट एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर” नामक ट्रस्ट की स्थापना तथा उसके कार्यालय का उद्घाटन कोलकाता के धारापाड़ा स्थित अमिय भवन में हुआ। बुद्ध ध्यान केंद्र के निदेशक श्री सुमन घराई के हाथों उद्घाटन हुए इस ट्रस्ट के संस्थापक तथा बौद्ध शिक्षाओं पर डॉक्टरेट करने वाले डॉ. जसबीर चावला की अध्यक्षता में एक विचार सत्र का आयोजन हुआ। संस्था के सचिव और वरिष्ठ साहित्यकार रावेल पुष्प ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि यूं तो इस ट्रस्ट की स्थापना के पहले से ही जातक कथाओं पर लघु फिल्में बनाकर गौतम बुद्ध का संदेश लोगों तक पहुंचाने का कार्य डॉ जसबीर चावला कर ही रहे थे, लेकिन अब ट्रस्ट की स्थापना कर पूरे व्यवस्थित रूप से उनके विचारों का प्रचार प्रसार विभिन्न माध्यमों से किया जाएगा और मनुष्य को मनुष्य बनाए रखने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
बुद्ध ध्यान केंद्र के प्रभारी श्री सुमन घराई ने कहा कि ध्यान के विभिन्न रूपों से मनुष्यता की भावनाओं को विकसित करने का काम होता है और इस केंद्र के माध्यम से उसे और कारगर तरीके से रुपायित किया जाएगा।
इसके अलावा अपने वक्तव्य तथा विशेष उपस्थिति में शामिल थे, सर्वश्री कमलजीत सिंह,विशाल सिंह अजमानी, कन्हाई बारुई, सौरेन देवनाथ,नसीर अहमद, एस.आर.गांगुली, मौसमी प्रसाद, प्रदीप मंडल, अजय तथा अन्य।
इस मौके पर साहित्य, समाज सेवा तथा लघु फिल्म के क्षेत्र में विशिष्ट अवदान के लिए क्रमश: डॉ लखबीर सिंह निर्दोष, नरपिंदर कौर मदान तथा अभिजीत बारुई को “विश्व कल्याण मित्र” उपाधि से नवाजा गया।