ब्राह्मण समाज महासंघ ने विश्व शांति एकता दिवस के रूप में मनाया भगवान परशुराम जन्मोत्सव

Brahmin Samaj Mahasangh celebrated Lord Parshuram's birth anniversary as World Peace Unity Day

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : ब्राह्मण समाज महासंघ द्वारा भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव को विश्व शांति एकता दिवस के रूप में मनाया गया। स्थानीय दर्शनलाल चौक स्थित श्री पंचायती मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर हवन-यज्ञ की प्रक्रिया महासंघ के अध्यक्ष पंडित रामप्रसाद गौतम ने विधि-विधान व मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराई‌।

यज्ञ में शामिल विद्वान पंडित समाज ने अपने इष्टदेव श्री हरि विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी के बताए मार्ग व संदेश पर चलने का संकल्प लेते हुए उनके जन्मोत्सव को विश्व शांति एकता दिवस के रूप में मनाया, वहीं प्रदेश में चार धाम यात्रा सकुशल संचालित होने की ईश्वर से कामना की गई।

कार्यक्रम में महासंघ के संरक्षक पंडित लालचंद शर्मा ने कहा कि भगवान श्री परशुराम चिरंजीवी अवतार हैं, उन्होंने जनकल्याण के लिए कार्य किए वहीं आततायियों के समूल नाश के विरुद्ध अपना फरसा चलाया।

महासंघ के मुख्य संरक्षक एस पी पाठक ने कहा कि आज देश में तेजी से भगवान परशुराम जी के प्रति धार्मिक मान्यता बढ़ रही है। युवा समाज उनके कृतित्व व व्यक्तित्व को जानने का उत्सुक है। उनके चिरंजीवी होने व कल्कि अवतार को युद्ध कला का प्रशिक्षण देने की भविष्यवाणी के प्रति जिज्ञासु हैं‌।

इस अवसर पर मुख्यरूप से संरक्षक पंडित शशि शर्मा , पंडित थानेश्वर उपाध्याय, पंडित रामप्रसाद उपाध्याय, पण्डित शालिग राम शास्त्री, डॉ. वी डी शर्मा, महासचिव, एस एन उपाध्याय, विधि सलाहकार, समाजसेवी अशोक वर्मा, उमा नरेश तिवारी, रूप चंद शर्मा, पंडित राजेंद्र प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष, रेनू रतूड़ी, पंडित सोमदत्त शर्मा, पवन त्रिपाठी आदि शामिल थे।