केकेआर प्ले ऑफ के लिए अब अगर- मगर के फेर में फंसी

KKR is now in a dilemma for the playoffs

  • म्हात्रे बड़ी पारी खेल सीएसके को जिता केकेआर का गणित बिगाड़ सकते हैं
  • केकेआर को होड़ में रहने के लिए सीएसके के मैच सहित बाकी तीनों मैच जीतने होंगे

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : आंद्रे रसेल के तूफानी अर्द्धशतक की बदौलत जैसे तैसे मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) अपने घर कोलकाता के इर्डन गार्डन पर राजस्थान रायल्स से अपना पिछला मैच महज एक रन से जीतने के बावजूद 11 मैचों से मात्र 11 अंक के साथ 2025 आईपीएल में प्ले ऑफ के लिए अगर मगर के फेर में फंस गई है। सच तो यह है कि केकेआर का प्ले ऑफ में पहुंचना अब खुद उसके प्रदर्शन बढ़िया प्रदर्शन के साथ बाकी टीमों के प्रदर्शन पर जा टिका है। केकेआर को अब अपने बाकी तीन मैचों में मात्र एक अपने घर मं पहले ही प्ले ऑफ की होड़ से बाहर चुकी चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ रिटर्न मैच के रूप में बुधवार को ईडन गार्डन पर खेलना है और इसके बाद बाकी दो मैच अपने घर से बाहर एसआरएच से हैदराबाद और आरसीबी से बेंगलुरू में खेलने हैं। केकेआर के लिए मनोवैज्ञानिक लाभ की बात यह है कि उसने सुनील नारायण के हरफनमौला खेल से मौजूदा सीजन में अपने पहले मैच में सीएसके को आठ विकेट से हराया था। केकेआर के लिए उत्साह की बात यह है कि उसने सीएसके से अपने पिछले पांच में से तीन मैच जीते हैं और इसका क्रम जीत, हार, जीत, हार, जीत रहा है।

फिलहाल कोलकाता ने अपने 11 मैचों में पिछले लगातार दो सहित पांच मैच जीते हैं और पांच हारे हैं जबकि पंजाब किंग्स के खिलाफ उसका मैच बारिश से धुल गया था। हकीकत यह है कि केकेआर को प्ले ऑफ की होड़ में बने रहने के लिए 17 अंक की जरूरत होगी और इसके लिए उसे अब बुधवार को सीएसके के खिलाफ मैच सहित बाकी तीनों मैच जीतने होंगे।
केकेआर के पास हालांकि 15 अंकों के साथ भी प्ले ऑफ में स्थान पाने का मौका हो सकता है और इसके लिए भी उसे बाकी तीन में से दो तो जीतने ही होंगे और साथ ही यह भी उम्मीद करनी होगी कि मुंबई, गुजरात,दिल्ली और लखनउ अपने बाकी मैच बुरी तरह हारे।

महेंद्र सिंह की अगुआई 11 मैचों में मात्र दो जीत और नौ हार के साथ कुल चार अंकों के साथ दसवें व अंतिम स्थान पर चल रही सीएसके के साथ अब राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के रूप में तीन टीमें के प्ले ऑफ की होड से बाहर हो चुकी हैं। 11 मैचों में आठ जीत मात्र तीन हार के साथ कुल 16 अंको के साथ शीर्ष पर चल रही आरसीबी को प्ले ऑफ मे स्थान बनाने के लिए अब अपने लखनउ सुपर जायंटस, सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर के खिलाफ बाकी तीन में से मात्र एक मैच जीतना पर्याप्त होगा। आरसीबी अब अब बाकी तीन में से दो मैच भी जीतती है तो शीर्ष दो में अपना स्थान पक्का कर सकती है क्योंकि तीन टीमें अभी भी 20या इससे ज्यादा अंकों के साथ समापन कर सकती हैं।सीएसके बेंगलुरू में अपने पिछले मैच में आरसीबी से उसके घर में आयुष म्हात्रे की 94रन की तूफानी पारी के बावजूद दो रन से हारी। वहीं केकेआर की टीम किस्मत के सहारे ही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रेयन पराग के अंतिम ओवर में 96 रन पर आउट होने के चलते मात्र एक रन से अपने घर में अंतिम मैच जीतने में सफल रही। सीएसके के खिलाफ खोने को कुछ नहीं है और उसके नवोदित आयुष म्हात्रे जैसे नौजवान क्रिकेट बेखौफ बड़ी पारी खेल अपनी टीम को जिता केकेआर का गणित बिगाड़ सकते है

केकेआर के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने तीन अर्द्धशतक सहित सबसे ज्यादा 327 रन, अंगकृष रघुवंशी ने एक अर्द्धशतक सहित 285, सुनील नारायण ने दस मैचों में 189 बनाने के साथ 44 रन सबसे बड़ी पारी चेन्नै के खिलाफ ही इस सीजन के पहले मैच में खेली थी। आंद्रे रसेल ने 11 मैचों में एक अर्द्धशतक सहित 129 रन बनाए और उनका बतौर फिनशिर नाकाम रहना केकेआर की बड़ी चिंता है। सीएसके लिए बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद (11 मैच, 16 विकेट), बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहम (11 मैच, 14 विकेट), तेज गेंदबाज मतीनाश पथिराना (9 मैच, 12 विकेट), रवींद्र जडेजा (11 मच, 7 विकेट) खासे कामयाब रहे हैं। केकेआर को खासतौर पर पारी के शुरू में सीएसके के बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद और तेज गेंदबाज खलील अहमद की रफ्तार और धार से चौकस रहना होगा।

‘हम बल्लेबाजी में कुछ पिछड़ रहे हैं ’

‘मुझे लगता है कि मुझे कुछ ज्यादा शॉट खेल कर दबाव हटाना चाहिए था और इसीलिए आरसीबी के खिलाफ इस हार के लिए मैं खुद को दोषी मानता हूं। आरसीबी के लिए आखिारी के मारधाड़ वाले ओवरों में शेफर्ड ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। हमारे गेंदबाजों ने जहां भी गेंद की वहां उन पर वहीं छक्के जड़ने में कामयाब रहे। हमारे गेदबाजों को यॉर्कर फेंकने का और अभ्यास करने की जरूरत है। जब बल्लेबाज गेंद को अपने बल्ले पर लेता है तो तब आपको यॉर्कर पर भरोसा करने की जरूरत होती है। आप यदि यॉर्कर नहीं फेंक पा रहे तो नीची फुलटॉस तब बेहतर विकल्प होती है। हमारे तेज गेदबाज पथिराना के पास रफ्तार है और वह बाउंसर कर सकते हैं और ऐसे में आप यदि यॉर्कर फेंकने से चूकते हैं तो बल्लेबाज इस पर प्रहार कर कसता है।सभी बल्लेबाज पैडल शॉट खेलने में सहज अनुभव नहीं करते हैं। आज के जमाने मे बल्लेबाजों को यार्कर को उड़ाने का अभ्यास करने की जरूरत है। हमारे ज्यादा बल्लेबाज बल्लशबाजी करने समय असहज दिखे। हम बल्लेबाजी में कुछ पिछड़ रहे हैं लेकिन आरसीबी के खिलाफ हमारे बल्लेबाजों ने बढ़िया बल्लेबाजी।– महेद्र सिह धोनी, सीएसके, कप्तान

हम पॉवरप्ले में ज्यादा तेजी से रन बनाना चाहते थे

बेशक राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हमने बेहद करीबी मैच जीता। मैं अपनी टीम के प्रदर्शन खासतौर पर बल्लेबाजी में आगाज से खुश हूं। गुरबाज, अंगकृष और रसेल ने बढ़िया भागीदारियां की। हम पॉवरप्ले में ज्यादा तेजी से रन बनाना चाहते थे और इसके बाद पिच कुछ सूख सी रही थी और हम 7-12ओवरो में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहते थे, जिससे की इससे बाद हमार बल्लेबाज खुल कर दे दनादन रन बना सके। हम बेहतर फील्डिंग कर अपनी लगभग दस रन बचा सकते हैं। -अजिंक्य रहाणे, केकेआर कप्तान