आरसीबी प्ले ऑफ में स्थान बनाने से मात्र एक जीत दूर

RCB just one win away from making it to the playoffs

लखनउ की कोशिश आरसीबी के खिलाफ मैच सहित बाकी तीनों मैच जीतने की

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : विराट कोहली के दनादन क्रिकेट में नए अंदाज से बल्लेबाजी कर अब तक जड़े सात बेहतरीन अर्द्बशतकों की बदौलत अपने पिछले लगातार चार सहित 11 में से कुल आठ मैच जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) गुजरात टाइटंस की तरह 16 अंकों के बावजूद अपनी कमतर नेट रन रेट के चलते 2025 आईपीएल में दूसरे स्थान पर है और प्ले ऑफ से बस एक जीत दूर है। आरसीबी अब लखनउ सुपर जायंटस (एलएसजी) से लखनउ में शुक्रवार का मैच जीत लेती है तो उसके 12 मैचों में नौ जीत के साथ 18 अंकों हो जाएंगे और उसका प्ले ऑफ में स्थान पक्का हो जाएगा। आरसीबी के लिए एक अच्छी बात यह है कि उसे लखनउ सुपर जायंटस के बाद अपने बाकी दो मैच अब बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से अपने घर बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने है। आरसीबी की कोशिश 11 मैचों से मात्र 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर चल रही लखनउ सुपर जायंटस से शुक्रवार को और इससे अगले दो मैचों में से एक और जीत कर 20 अंकों के साथ शीर्ष दो में अपना स्थान पक्का करने पर रहेगी। अब फिलहाल शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटंस (11 मैच, 16 अंक), दूसरे स्थान पर चल रही आरसीबी और पंजाब सुपर किंग्स (11 मैच, 15 अंक) कुल तीन टीमें ही 20 या इससे ज्यादा अंक पर लीग का समापन कर सकती हैं।आरसीबी ने अपने पिछले मैच में अपने घर बेंगलुरू में विराट और उनके सलामी जोड़ीदार 21 बरस के जैकब बैथल और रोमारियो शेफर्ड के अर्द्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 213 रन बनाने के बाद नवोदित आयुष म्हात्रे (94) और रवींद्र जडेजा (77) के तेज अर्द्धशतकों के बावजूद सीएसके को 20ओवर में 5 विकेट पर 211 रन पर रोक कर दो रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी। वहीं लखनउ सुपर जायंटस अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स से उसके घर धर्मशाला में 37 रन से हार गई थी।

लखनउ सुपर जायंटस की टीम अपने पिछले लगातार तीन और पांच में से कुल चार मैच हार प्ले ऑफ की होड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। लखनउ सुपर जायंटस यदि अपने बाकी तीनों मैच जीतती है तो उसके अधिकतम 16 अंक हो सकते है और वह यही आस कर सकती है बाकी टीमें अचानक लय खो दें। लखनउ सुपर जायंटस की नेट रन -0.469 बेहद कमजोर है।

लखनउ सुपर जायंटस की कोशिश आरसीबी के खिलाफ मैच सहित बाकी तीनों मैच की होगी। बस चमत्कार ही लखनउ को प्ले ऑफ में पहुंचा सकता है।

आरसीबी के लिए उसके शीर्ष क्रम में विराट कोहली ने 11 मैचों में 505 रन बना कर मौजूदा सीजन में अब तक खासतौर पर लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने ‘चेजमास्टर’ की छवि के मुताबिक खासे कामयाब रहे हैं। वहीं आरसीबी के लिए देवदत्त पड्डीकल (10 मैच 247), फिल साल्ट (9 मैच,239 रन), कप्तान रजत पाटीदार (11 मैच, 239 रन) ने दो दो अर्द्धशतक , टिम डेविड (11 मैच,186 रन), लियाम लिविंगस्टन (87 रन) व बैथल(2 मैच,67 रन ) ने एक एक अर्द्धशतक जड़ा है। आरसीबी के शीर्ष क्रम को लखनउ के लिए तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ( 9 मैच, 12 विकेट) व आवेश खान (10मैच, 10 विकेट) के साथ फिट होकर लौटे नवोदित मयंक यादव (2 मैच, 2 विकेट) के साथ चतुर लेग स्पिनर दिग्वेश राठी (11 मैच, 12 विकेट) व रवि बिश्नोई (10 मैच, 9 विकेट) से चौकस रहना होगा। लखनउ के लिए आकाशदीप (4 मैच, 3 विकेट), प्रिंस यादव (6 मैच, 3 विकेट)व आकाश सिंह (1मैच, 2 विकेट) में किन दो को एकादश में शामिल करता है यह देखना खासा दिलचस्प होगा।

लखनउ सुपर जायंटस के लिए शुरू के छह मैचों में चार अर्द्धशतक जड़ने के बाद निकोलस पूरन अगले पांच में अर्द्धशतक जड़ने को तरस गए लेकिन वह उसके लिए अभी भी कुल 410 रन के साथ रन बनाने में शीर्ष पर हैं। वहीं लखनउ के लिए मिचेल मार्श ने दस मैचों में चार अर्द्धशतक सहित 378 रन, उनके सलामी जोड़ीदार एडन मरक्रम ने भी चार अर्द्बशतक सहित कुल 348 रन, आयुष बड़ोनी ने दो अर्द्धशतक सहित 326 रन बनाए है लेकिन डेविड मिलर (11 मैच, 153 रन) और मात्र कप्तान ऋषभ पंत का बल्ले से नाकाम रह मात्र एक अर्द्बशतक जड़ कुल 128 रन बनाना उसकी सबसे बड़ी चिंता है। मार्श व मरक्रम की सलामी जोड़ी और पूरन को खासतौर पर आरसीबी के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (10 मैच, 18 विकेट), भुवनेश्वर कुमार (10 मैच, 12 विकेट), यश दयाल (11 मैच, 10 विकेट)के खिलाफ संभल कर खेलने की जरूरत होगी। आरसीबी के लिए लुंगी एंगिडी (1 मैच, 3 विकेट), सुयश शर्मा (10 मैच, 4 विकेट)व बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पांडया (11 मैच, 14 विकेट) ने सही वक्त पर विकेट चटकाने की क्षमता दिखाई है खासतौर पर बीच के ओवर में ये रनों पर लगाम लगाने की क्षमता के कारण अपनी टीम के तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं।

‘हमारे लिए अब बाकी तीनों मैच अहम हैं’

‘सीएसके खिलाफ हमारा मैच खासा करीबी रहा। हमारे लिए अब बाकी तीनों मैच अहम हैं। हमारी जीत का श्रेय हमारे बल्लेबाजों की बढ़िया बल्लेबाजी को है। साथ ही हमारे गेंदबाजों ने बहुत सूझबूझ और पूरी शिद्दत से गेंदबाजी की। यश दयाल आखिर के मारधाड़ वाले ओवरों के लिए हमारे मुख्य गेंदबाज हैं। हम पहले ही तय कर चुके थे कि आखिर ओवर यश दयाल से ही कराना है और वह सीएसके खिलाफ मैच में खरे उतरे। मुझे लेग स्पिनर सुयश शर्मा पर भरोसा है और वह हमारी आरसीबी टीम के लिए बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं। क्रीज पर उतरते ही जिस तरह शेफर्ड ने छक्के जड़े वह कतई आसान नहीं था। शेफर्ड के पास छक्के जड़ने की ताकत और कौशल है और हम सभी ने डगआउट में बैठ कर उनके छक्कों का आनंद लिया। लुंगी एंगिडी बहुत अनुभवी गेंदबाज ह और मुझे उन पर भरोसा है। -रजत पाटीदार, आरसीबी, कप्तान

‘गलत समय कैच टपकाना बहुत अखरता है’
‘पंजाब किंग्स ने हमारे सामने जीत के लिए बड़ा लक्ष्य रखा। गलत समय कैच टपकाना बहुत अखरता है। हमने शुरू में सही लेंग्थ नहीं पकड़ी। यह खेल का हिस्सा ह। हमारी कम ही सही पर उम्मीद बरकरार है। हम यदि बाकी तीनों मैच जीतते हैं तो हम तस्वीर बदल सकते हैं। हमें मैच को आखिर तक ले जाने की जरूरत है। -ऋषभ पंत, लखनउ सुपर जायंटस, कप्तान