
नए कार्यक्रम और स्थलों की घोषणा स्थिति का विस्तृत आकलन करने के बाद
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई ) ने टाटा आईपीएल 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट को तुरंत प्रभाव से एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई ने यह खुलासा शुक्रवार दोपहर को किया। बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को स्थगित करने का फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच सरहद पर तनाव के चलते लिया है। बीसीसीआई के मानद सचिव देवजीत सैकिया ने एक वक्तव्य में कहा, ’ आईपीएल 2025 के नए कार्यक्रम और स्थलों की घोषणा संबद्ध अधिकारियों और सभी हितधारकों के साथ विचार कर स्थिति का विस्तृत आकलन करने के बाद की जाएगी। यह फैसला आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा सभी प्रमुख हितधारकों के साथ उचित परामर्श के बाद लिया गया, जिसमें ज्यादातर आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों की चिंता और भावनाओं के साथ-साथ प्रसारक, प्रायोजकों और प्रशंसकों ने विचार भी व्यक्त किए।
बीसीसीआई को अपने देश के सशस्त्र बलों की ताकत और तैयारियों पर पूरा भरोसा है, बावजूद इसके बोर्ड ने सभी हितधारकों के सामूहिक हित में काम करना मुनासिब समझा।‘
आईपीएल को स्थगित करने का फैसला बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच हुई बातचीत के बाद लिया गया। इस बातचीत में बीसीसीआई के मानद सचिव सैकिया और आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल भी शामिल थे। शुक्रवार को दोपहर दो बज कर 40 मिनट पर आईपीएल 2025 को स्थगित करने का वक्तव्य जारी करने से पहले बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को बता दिया गया था। ऐसा समझा जाता है कि बैठक में शामिल सभी प्रतिभागियों ने सर्वसम्मति से कहा कि मौजूदा हाालात में आईपीएल को जारी रखना मुनासिब नहीं है।
आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी द्वारा अपनी अपनी टीमों को समेटने का काम पहले ही शुरू हो चुका है। ऐसा बताया जाता है कि सभी फ्रेचाइजी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ भारत से बाहर और भीतर अगली उपलब्ध उड़ानों से लौटेंगे और इनमें विदेशी दल के मामले में उनकी संबंधित फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी संघों की मदद ली जाएगी। भारत ने आईपीएल 2025 को स्थगित करने का फैसला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में बृहस्पतिवार को खेले मैच को जब पंजाब ने 10.1 ओवर में एक विकेट पर 122 रन बनाए थे तब जम्मू कश्मीर और पंजाब के सरहद इलाकों पर पाकिस्तान के ड्रोन के हमलों के बाद ब्लैकआउट के बाद मैच में भी बिजली बंद कर मैच को अधूरा समाप्त घोषित करने के बाद लिया। जम्मू व पठानकोट हवाईअड्डो पर हवाई हमले के अलर्ट के बाद ही दरअसल पहले धर्मशाला स्टेडियम की लाइट बंद कर दी गई और फिर मैच को रद्द कर दिया गया। धर्मशाला और उसके करीबी हवाईअड्डो को बद किए जाने से पजाब किंग्स व दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी व सपोर्ट स्टाफ वहां से बस से जालंधर और वहां से ट्रेन से दिल्ली पहुंचे।
अभी मौजूदा आईपीएल अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा था और 58 मैच ही हुए थे और ग्रुप चरण के 12 और दो क्वॉलिफायर, एक इलिमिनेटर और एक फाइनल सहित कुल 16 मैच बाकी थे। अभी ग्रुप चरण में लखनउ(2), हैदरबाद व अहमदबाद (3 -3), दिल्ली, चेन्नै व बेंगलुरू (दो-दो) तथा मुंबई और जयपुर में एक एक मैच खेला जाना था। भारत की इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से शुरू हो रही है, ऐसे में आईपीएल 2025 के लिए अगली संभावित विंडो केवल सितंबर में हो सकती है, क्योंकि तब भारत को कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलनी है, हालांकि यह पुरुषों के एशिया कप के लिए विंडो है।
आईपीएल 2025 में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड ,इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, श्रीलंका जैसे देशों के 60 से ज्यादा खिलाड़ी अलग अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे थे। अब बीसीसीआई के सामने सबसे पहले इन विदेशी खिलाड़ियों को पूरी तरह सुरक्षित वापस उनके देश भिजवाने की है। श्रीलंका के खिलाड़ी तो चेन्नै से उड़ान पकड़ कर वापस अपने देश लौट सकते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड , न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी दुबई होते हुए अपने अपने देश वापस लौट सकते हैं।
58 मैचों के बाद गुजरात टाइटंस और आरसीबी के समान रूप से 11-11 मैचों के बाद आठ आठ जीत और तीन तीन हार के बाद 16-16 अंक थे लेकिन गुजरात अपनी बेहतर नेट रन रेट के चलते शीर्ष पर है। वहीं अब तक मुंबई इंडियंस के सूर्य कुमार यादव 12 मैचों में तीन अर्द्धशतकों के साथ कुल सबसे ज्यादा 510 रन के साथ ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए। वहीं 11- 11 मैच खेल कर पांच पांच अर्द्धशतक जड़ने वाले गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन(कुल 509 रन) दूयरे व उनके सलामी जोड़ीदार कप्तान शुभमन गिल (508 रन) तीसरे तथा मौजूदा संस्करण में सबसे ज्यादा सात अर्द्बशतक जड़ने वाले आरसीबी के विराट कोहली(कुल 505 रन) चौथे और पांच अर्द्बशतक जड़ने वाले गुजरात टाइटंस के जोश बटलर(कुल 500 रन) पांचवें स्थान पर हैं। वहीं गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा 11 मैचो में बेहतर औसत से 20 विकेट लेने के कारण पर्पल कैप पर कब्जा जमाए। वहीं 12 मैच खेल 20 विकेट चटका सीएसके बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद दूसरे,आरसीबी के जोश हेजलवुड 10 मैचों में 18 विकेट ले तीसरे, मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट (12 मैच, 18 विकेट) चौथे और केकेआर के वरुण चक्रवर्ती (12 मैच, 17 विकेट) पांचवें स्थान पर हैं।