
रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर दस नर्सिंग टीचर्स को एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। श्रीमती एकजोत कौर, डॉ. वरुण तोषनीवाल, सुश्री विभा कुमारी, सुश्री नित्या अवस्थी, श्री नफ़ीस, श्री सिद्धेश्वर अंगड़ी, सुश्री कमल दीप कौर, सुश्री दीक्षा यादव, डॉ. राम कुमार गर्ग, डॉ. टी. सेंथिल को एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। इससे पूर्व टीएमयू की डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, डेंटल कॉलेज की डायरेक्टर गवर्नेंस श्रीमती नीलिमा जैन, नर्सिंग की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी, तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या प्रो. एम. जेसलीन, तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या प्रो. श्योली सेन आदि ने मां सरस्वती के संग-संग लेडी विद् द लैंप- फ्लोरेंस नाइटिंगेल के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस- 2025 की थीम अवर नर्सेंज़, अवर फ्यूचर केयरिंग फॉर नर्सेंज़ स्ट्रेंथनिंग द इकॉनोमी रही। नर्स दिवस पर पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिताएं भी हुईं। पोस्टर प्रतियोगिता में मिस मिज़बा, जबकि रंगोली प्रतियोगिता में प्रभजोत, शरणजीत, शरणप्रीत, खुशप्रीत एंड ग्रुप विजेता रहीं। इस मौके पर स्टुडेंट्स ने सांस्कृतिक प्रोग्राम्स भी प्रस्तुत किए। अंत में श्री सिद्धेश्वर अंगड़ी ने वोट ऑफ थैंक्स दिया।
डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन ने कहा, आज नर्सें अस्पतालों के संग-संग रिसर्च, एजुकेशन, डिजास्टर मैनेजमेंट, और पॉलिसीमेकिंग में भी अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। प्रौद्योगिकी युग में भी रोगी को सबसे पहले नर्स पर भरोसा है। नर्सिंग की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी ने कहा, कोविड हो या कोई अन्य आपदा, नर्सों ने कभी अपने कर्तव्यों से मुँह नहीं मोड़ा है। वे फ्रंटलाइन वारियर्स थीं, हैं और रहेंगी। तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या प्रो. एम. जेसलीन बोलीं, नर्सिंग वह पुल है, जो चिकित्सा और मानवीय संवेदनाओं को जोड़ता है। सच्चाई यह है, नर्सें की दुआएं दवा से ज्यादा असर करती है। तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या प्रो. श्युली सेन ने कहा, नर्सें अस्पताल की नींव हैं। इन्हें मजबूत किया तो पूरा ढांचा स्वयं स्थिर हो जाएगा। इस अवसर पर डॉ. नेहा आनंद, डॉ. विनिता जैन, प्रो. रामनिवास, सुश्री छाया राठौर, सुश्री अंकिता चौहान के संग-संग नर्सिंग के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।