“संस्कृति त्यागी” ने 10वीं में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया स्कूल व परिजनों का नाम रोशन

"Sanskriti Tyagi" brought laurels to her school and family by scoring 97% marks in 10th

दीपक कुमार त्यागी

वसुंधरा गाजियाबाद : सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही शिक्षा अपार्टमेंट्स वसुंधरा में रहने वाले नारंगपुर गांव निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी संदीप त्यागी के निवास पर उनकी बिटिया संस्कृति त्यागी की उपलब्धि के चलते बधाई देने वालों का तांता लगा रहा l एसजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल वसुंधरा की 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा संस्कृति त्यागी ने सर्वाधिक अंक पाकर ने अपने स्कूल व परिजनों के साथ समूचे नारंगपुर गांव का नाम रोशन किया है। छात्रा संस्कृति त्यागी सुपुत्री संदीप त्यागी नारंगपुर ने 97 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए अपने विद्यालय तथा अपनी शिक्षिकाओं का का सर गर्व से ऊंचा करने का कार्य किया है l संस्कृति त्यागी ने बताया कि वह आगे भी ऐसे ही मेहनत से पढ़कर आईएएस बनकर प्रशासनिक सेवाओं में जाकर देश की सेवा करना चाहती हैं। इस अवसर पर संस्कृति त्यागी की गृहणी माता कीर्ति त्यागी तथा समाजसेवी पिता संदीप त्यागी ने घर पर आए हुए सभी आगंतुकों का खुशी में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया। पिता संदीप त्यागी व माता कीर्ति त्यागी ने संस्कृति त्यागी की उपलब्धि का श्रेय संस्कृति के कठोर परिश्रम तथा उनके विद्यालय की शिक्षिकाओं और शिक्षकों को दिया।