
मैं डी के भीतर निशानेबाजी व फिटनेस बेहतर करने पर मेहनत कर रहा हूं
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम फिलहाल एफआईएच प्रो लीग 2024-25 के यूरोपीय चरण के लिए तैयारियों में जुटी है। प्रो लीग में भारत को यूरोपीय वरण में नीदरलैंड, अर्जेंटीना ऑस्ट्रेलिया अेर बेल्जियम जैसी टीमों से भिड़ना है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम फिलहाल एफआईएच प्रो लीग में तीसरे स्थान पर है और उसके पास इसमें खिताब जीत कर सीधे अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई करने का मौका है।पहले पहल 2023 में चेन्नै में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए खेलने के बाद टीम से बाहर होने के बाद चेन्नै के नौजवान स्टाइकर सेल्वम कार्ति ने राष्ट्रीय शिविर के लिए भारत के 40 कोर ग्रुप के संभावितों में वापसी की है। कार्ति ने कहा, ‘मैं राष्ट्रीय शिविर के लिए भारत के 40 कोर ग्रुप में वापस स्थान बनाने पर बेहद खुश हूं । मुझे काफी मेहनत करनी है और मेरा लक्ष्य एफआईएच प्रो लीग के लिए भारतीय टीम में स्थान बनाना है। मैं कड़ी मेहनत कर रहा हं और अब मेरा फोकस पूरी शिद्दत से अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना है जिससे कि मैं भारत के लिए आगे होने वाले बड़े टूर्नामेंटों में टीम का हिस्सा बन सकूं। मैं भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए पहले भी यूरोप में खेल चुका हूं और मेरे लिए यह नई जगह नहीं होगी। मेरा पहला लक्ष्य भारतीय टीम में वापस स्थान बना बढ़िया प्रदर्शन कर ज्यादा गोल कर अपनी छाप छोड़ना है। मैं भारतीय पुरुष हॉकी टीम को आगे ले जाना चाहता हूं।‘
वह बताते हैं, ‘मेरा हमारी भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सभी प्रशिक्षकों ने हौसला बढ़ाया। हमारे प्रशिक्षकों ने मुझे डी के भीतर अपनी निशानेबाजी और खासतौर पर फिटनेस बेहतर करने को कहा और मैं इन्ही पर शिद्दत से मेहनत कर रहा हूं। मुझे मालूम है कि एफआईएच प्रो लीग में हमारी टीम के लिए कोई भी मैच आसान नहीं रहने वाला है। नीदरलैंड की ओलंपिक चैंपियन है और बेशक हमारी टीम के लिए प्रो लीग में कड़ी चुनौती पेश करेगी लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि हम अपनी ताकत से उसका जवाब दे सकते हैं। बेल्जियम, अर्जेंटीना व ऑस्ट्रेलिया की टीमें हमारी भारतीय टीम की तरह बहुत तेज हॉकी खेलती हैं और हमें इन टीमों के खिलाफ स्थिति बढ़िया ढंग से समझ कर उसी के मुताबिक मैच खेलने होंगे जिससे कि हम सकारात्मक नतीजे हासिल कर सके। फिलहाल हम शिद्दत से ट्रेनिंग कर रहे हैं और आने वाले मैचों के लिए अतिरिक्त सत्र में मेहनत कर रहे हैं। मै शिविर में बाकी खिलाड़ियों और खुद भी अपना खेल बेहतर करने के लिए जमकर मेहनत कर रहा हूं।’