- धवन, रवींद्र जडेजा भारत की वन डे टीम में
- हार्दिक और शार्दूल ने भी की वन डे टीम में वापसी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वन डे मैचों की क्रिकेट सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे। रोहित शर्मा आयरलैंंड के खिलाफ अपनी कप्तानी में भारत को दो टी-20 मैचों की सीरीज 2-0 से जिताने वाले हार्दिक पांडया से यह जिम्मेदारी संभालेंगे। अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने वनडे के लिए भारतीय टीम में स्थान बरकरार रखा है जबकि फिट होकर रवींद्र जडेजा फिट होकर दूसरे और तीसरे टी-20 मैच के साथ तीन वन डे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी की। वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत की वन डे टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज दीपक चाहर और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव अभी एनसीए में अपनी चोट से उबरने में जुटे हैं और इसीलिए इन्हें फिलहाल भारत की किसी भी टीम में जगह नहीं दी गई है। आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में सेंचुरी जडऩे वाले दीपक हुड्डा और रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह बरकरार रखे हैं।
भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी 20 मैच 7 जुलाई (साउथम्पटन), 9 जुलाई(बर्मिंघम) और 10 जुलाई (नॉटिंघम) को खेेलेगी। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन वन डे मैच 12 जुलाई (ओवल, लंदन), 14 जुलाई (लॉडर्स) और 17 जुलाई (मैनचेस्टर) में खेलेगी। रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ आज यानी शुक्रवार से एजबेस्टन में शुरू हुए पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट मैच से बाहर हैं। रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ 7 जुलाई को साउथम्पटन में खेले जाने वाले पहले टी-20 तक पहले कोरोना से उबरने के लिए पर्याप्त वक्त मिल जाएगा। रोहित बहुत हुआ तो पहले टी-20 में न खेले लेकिन इसके बाद मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ बाकी दो टी-20 और वन डे मैचों में उनका खेलना तय ही है।
भारत ने दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 के अलग और दूसरे व तीसरे टी-20 के अलग टीमें इसलिए चुनी हैं। इसका कारण यह है कि एजबेस्टन में पांचवां टेस्ट पांच जुलाई को खत्म होगा और पहला टी-20 सात जुलाई को साउथम्पटन मे खेला जाएगा। विराट कोहली, श्रेयस अय्यर , ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में शुक्रवार से शुरू पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम में और इसीलिए ये पांचों दूसरे और तीसरे टी-20 से ही टीम से जुड़ेंगे। मतलब यह है कि पहले टी-20 के लिए भारतीय टीम में शामिलऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर और नवोदित राहुल त्रिपाठी और अर्शदीप को दूसरे और तीसरे टी-20 के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।
रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांडया ने फिट होकर इंग्लैंड के खिलाफ तीन वन डे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी की है। अर्शदीप सिंह को चयनकर्ताओं ने पहली बार वन डे के लिए टीम मे बुलाया है। साथ ही मेहमान वेस्ट इंडीज टीम के खिलाफ पिछली सीरीज से बाहर शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल और हार्दिक पांडया की भी वन डे सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई है। चयनकर्ताओं ने मोहम्मद शमी को टी-20 में शामिल नहीं किया गया है।
भारत की पहले टी20 के लिए टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्य कुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांडया, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
भारत की दूसरे और तीसरे टी-20 के लिए टीम : रोहित शर्मा, (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, दीपक हुड्डïा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत(विकेटकीपर), हार्दिक पांडया, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक।
भारत की तीन वन डे के लिए टीम : रोहित शर्मा, (कप्तान), शिखर धवन, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव,,श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), हार्दिक पांडया, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।