
दीपक कुमार त्यागी
- मेगा शिविरों में उपभोक्ताओं की समस्याओं का हुआ निवारण।
- भारी संख्या में उपभोक्ता मेगा कैम्पों में प्रतिभाग कर, हुए लाभान्वित ।
- 1918 आवेदन बिल संशोधन, निर्धारण, मीटर बदलने नये संयोजन आदि से संबंधित प्राप्त हुए जिनमें से 1537 आवेदनों का मौके पर ही किया गया निस्तारण।
- उपभोक्ताओं से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में कैम्पों में प्रतिभाग कर लाभ उठायें – ईशा दुहन
मेरठ : पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अन्तर्गत दिनांक 15.05.2025 को मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, शामली, अमरोहा, हापुड़, बुलन्दशहर, बिजनौर, सहारनपुर, रामपुर, मुरादाबाद, एवं मुजफ्फरनगर जनपद में मेगा कैम्पों का आयोजन किया गया। सुबह से ही कैम्पों को लेकर उपभोक्ताओं में उत्साह देखा गया, भारी संख्या में उपभोक्ता कैम्पों में प्रतिभाग कर लाभान्वित हुए।
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० के सभी 14 जनपदों के मेगा शिविरों में बिल संशोधन संबंधी 1038 आवेदन, विद्युत चोरी निर्धारण से संबंधित 68 आवेदन, मीटर बदलने संबंधी 385 आवेदन, नये संयोजन निर्गत करने 282 आवेदन एवं 146 आवेदन अन्य प्रकरणों से संबंधित प्राप्त हुए। इस प्रकार पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० के अन्तर्गत समस्त 14 जनपदों मे कुल 1918 आवेदन बिल संशोधन, निर्धारण, मीटर बदलने नये संयोजन आदि से संबंधित प्राप्त हुये जिनमें से लगभग 1537 आवेदनों का तत्परता से मौके पर निस्तारण कर दिया गया इसके अतिरिक्त 588 संयोजनों का लगभग 849.50 कि०वा० लोड बढ़ा दिया गया है एवं 2716 उपभोक्ताओं द्वारा लगभग 134.01 लाख की राशि के बिलो का भुगतान मेगा शिविर में किया गया है।
इस संबंध मे पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन, आई०ए०एस० ने बताया की उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु डिस्काम के समस्त जनपदों मे दिनांक 15 मई, 16 मई एवं 17 मई को तीन दिवसीय मेगा कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। उपभोक्ताओं से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में कैम्पों में प्रतिभाग कर लाभ उठायें।