
रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के टीएमयू हॉस्पिटल में रेडियोडायग्नोसिस विभाग के सीनियर रेडियोलॉजिस्ट प्रो. राजुल रस्तोगी को इलेट्स हेल्थकेयर इन्नोवेशन अवार्ड्स 2025 के तहत एक्सीलेंस इन हेल्थकेयर ट्रेनिंग एंड डवलपमेंट अवार्ड से नवाजा गया। प्रो. रस्तोगी समेत आधा दर्जन हेल्थकेयर लीडर्स के संग-संग करीब दो दर्जन स्वास्थ्य सेवा संगठनों को भी विभिन्न श्रेणियों में अवार्ड से नवाजा गया है। इलेट्स हेल्थकेयर इन्नोवेशन समिट के 15वें इलेट्स हेल्थकेयर इनोवेशन अवार्ड्स 2025 में एक्सोनिक हैल्थ प्रा. लि. के को-फाउंडर एंड चीफ स्ट्रेटजी ऑॅफिसर, कंसल्टेंट सर्जन प्रो. अभय चोपड़ा ने प्रो. रस्तोगी को सर्टिफिकेट और ट्राफी देकर सम्मानित किया।
ईहेल्थ मैगज़ीन के सहयोग से इलेट्स टेक्नोमीडिया की ओर से मुंबई के कोर्टयार्ड बाय मैरियट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आयोजित समिट की थीम एआई-त्वरित हेल्थकेयर के अगले युग को आकार देना रही। समिट का उद्देश्य हेल्थकेयर के बेहतरीन दूरदर्शी, परिवर्तनकर्ता और इन्नोवेटर्स को एक मंच पर लाना था। समिट में अस्पताल और फार्मा में रणनीतिक एआई निवेश, भारत की स्वास्थ्य सेवा साइबर सुरक्षा क्रांति, एआई-संचालित आपूर्ति श्रृंखला और रोगी अनुभव के लिए एआई और बुद्धिमान निदान सरीखे ज्वलंत विषयों पर पैनल डिसक्शन भी हुआ।