ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने डिस्कॉम मुख्यालय मे आयोजित मेगा कैम्प का किया भ्रमण

Minister of State for Energy and Alternative Energy Dr. Somendra Tomar visited the mega camp organized at the Discom headquarters

दीपक कुमार त्यागी

  • मौके पर ऊर्जा राज्य मंत्री ने उपभोक्ताओं से बात-चीत की और अधिकारियों को उपभोक्ताओं की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण करने के दिये निर्देश।
  • आज दूसरे दिन भी उपभोक्ता भारी संख्या में, मेगा कैम्पों में प्रतिभाग कर, लाभान्वित हुए।
  • 1761 आवेदन बिल संशोधन, निर्धारण, मीटर बदलने, नये संयोजन आदि से संबंधित प्राप्त हुए जिनमे से 1522 आवेदनों का मौके पर ही किया गया निस्तारण ।

मेरठ, 16 मई, 2025। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री डा० सोमेन्द्र तोमर ने आज प्रातः 10:00 बजे, डिस्कॉम मुख्यालय सभागार, ऊर्जा भवन विक्टोरिया पार्क, मेरठ में आयोजित मेगा कैम्प का भ्रमण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मौके पर उपस्थित उपभोक्ताओं से बात-चीत की, इस संबंध मे ऊर्जा राज्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कैम्प में उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। मौके पर उन्होंने कैम्प में उपभोक्ताओं के प्राप्त हो रहे आवेदनों की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिये कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित किया जाये, साथ ही निर्देश दिये कि भविष्य में भी खण्ड/मण्डल स्तर पर भी मेगा कैम्पों का आयोजन किया जाये जिससे कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन, ने अधिकारियों का मार्गदर्शन करने के लिये ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री का आभार व्यक्त किया।

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सभी 14 जनपदों के मेगा शिविरों में बिल संशोधन संबंधी 961 आवेदन, विद्युत चोरी निर्धारण से संबंधित 34 आवेदन, मीटर बदलने संबंधी 388 आवेदन, नये संयोजन निर्गत करने 378 आवेदन एवं 218 आवेदन अन्य प्रकरणों से संबंधित प्राप्त हुए। इस प्रकार पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अन्तर्गत 14 जनपदों में कुल 1761 आवेदन बिल संशोधन, निर्धारण, मीटर बदलने, नये संयोजन आदि से संबंधित प्राप्त हुये जिनमें से लगभग 1522 आवेदनों का तत्परता से मौके पर निरस्त कर दिया गया इसके अतिरिक्त 855 संयोजनों का लगभग 1073 कि०वा० लोड बढ़ा दिया गया है एवं 5418 उपभोक्ताओं द्वारा लगभग 221.80 लाख की राशि के बिलों का भुगतान मेगा शिविर में किया गया है।

प्रबन्ध निदेशक ने बताया की उपभोक्ताओं की विद्युत समस्याओं के समाधान हेतु डिस्कॉम के समस्त जनपदों में दिनांक 15 मई से 17 मई तक तीन दिवसीय मेगा कैम्पों का आयोजन डिस्कॉम के समस्त जनपदों में किया जा रहा है, मेगा कैम्पों मे लोगो की भारी भीड उमड रही है, आयोजित शिविरों में अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी जा रही हैं भारी संख्या में उपभोक्ता विद्युत संबंधी शिकायतों का निस्तारण प्राप्त कर, लाभान्वित हो रहे हैं। इस संबंध में प्रबन्ध निदेशक ने अपील की है कि उपभोक्त अधिक से अधिक संख्या में कैम्पों में प्रतिभाग कर लाभ उठायें।

इस अवसर पर संजय जैन निदेशक (वाणिज्य), एन०के० मिश्र निदेशक (तकनीकी), आशु कालिया निदेशक (का० एवं प्रशा०), सुनील कुमार अग्रवाल, मुख्य अभियन्ता, यदुनाथ मुख्य अभियन्ता द्वितीय मेरठ क्षेत्र मेरठ, अनुराग भल्ला, अधीक्षण अभियन्ता, सोनू रस्तौगी, अधिशासी अभियन्ता आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।