
रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फ़ैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग और कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइन्सेज़ एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉज़ी-सीसीएसआईटी की ओर से राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर श्रेणियों में प्रोजेक्ट मॉडल प्रस्तुति, पोस्टर प्रस्तुति, तकनीकी ब्लॉग लेखन, कोडिंग प्रतियोगिता और तकनीकी प्रश्नोत्तरी की प्रतियोगिताएं हुईं। हार्डवेयर प्रोजेक्ट में बीटेक ईसी चतुर्थ वर्ष के अर्पित जैन एंड ग्रुप और बीटेक ईई चतुर्थ वर्ष के विनायक मिश्रा एंड ग्रुप, जबकि सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट ज़ेडओई-वाई में बीएससी एनिमेशन के आर्यन यादव एंड टीम और स्मार्ट अटेंडेंस सिस्टम में बीसीए थर्ड ईयर के सौम्य कुमार की टीमें विजेता रहीं। इन विजेता टीमों को दो-दो हजार रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में 450 से अधिक प्रतिभागियों की 90 से अधिक टीमों ने प्रोजेक्ट प्रस्तुति श्रेणी, जबकि अन्य आयोजनों में 50 से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष दो प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इससे पूर्व टीएमयू के वीसी प्रो. वीके जैन, फ़ैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी, एचओडी डॉ. शंभू भारद्वाज आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विजेताओं को पदक और प्रमाणपत्र दिए गए, जबकि सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए। एफओई के डीन प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन डॉ. गुलिस्ता खान ने किया।
हार्डवेयर प्रोजेक्ट तृतीय में बीटेक एमई चतुर्थ वर्ष के वेदांग जैन और प्रोजेक्ट चतुर्थ में बीटेक सिविल चतुर्थ वर्ष के वंश जैन, तकनीकी ब्लॉग लेखन में बीटेक सीएस थर्ड ईयर के आर्यन जैन, फूड हब में एमसीए सेकंड ईयर के रमन चौहान, वॉयस असिस्टेंट क्लीन में बीटेक आईबीएम सेकंड ईयर के शशांक मल्होत्रा, डेस्क चैनशन बीटेक सीएसई सेकंड ईयर के नमन जैन ने जीत हासिल की। हार्डवेयर प्रोजेक्ट में डिप्लोमा सीएस थर्ड ईयर के मोहम्मद अनस, सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट में डिप्लोमा सीएस थर्ड ईयर के रागिब अली विजेता रहे। सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट में टीम ज़ेडओई-वाई और स्मार्ट अटेंडेंस सिस्टम को संयुक्त रूप से विजेता के रूप में सम्मानित किया गया। तकनीकी प्रश्नोत्तरी में बीसीए द्वितीय वर्ष के आर्जव जैन विजेता रहे। हस्तनिर्मित पोस्टर प्रस्तुति में बीटेक एमई द्वितीय वर्ष के रमेश, अकरम, सोनू कुमार एंड टीम, डिजिटल पोस्टर प्रस्तुति में बीएससी एनिमेशन के राघव शर्मा, कोडिंग प्रतियोगिता में बीटेक एआई द्वितीय वर्ष के यशवीर सैनी विजेता रहे। टीएमयू लाइब्रेरी में बीटेक एआई फ़ाइनल ईयर के संयम जैन, द ड्रीम टीम में बीएससी सीएस सेकंड ईयर के आशुतोष, लोर एंड लॉजिक में बीएससी एनिमेशन के तुषार कुमार, एआरबी और फिटनेस वॉचिंग में बीसीए थर्ड ईयर के साहिल हुसैन विजेता रहे। टीएटी एजुकेशन में बीसीए सेकंड ईयर के आशीष सक्सेना, ई क्लिनिक ए डिजिटल हेल्थ केयर में बीसीए सेकंड ईयर के बश्शर, अपनी नोटबुक में बीसीए सेकंड ईयर के तनिष्क जैन, एडुक्विज़ एआई में बीसीए सेकंड ईयर के अश्मित, एमएल पाइप लाइन मल्टीक्लास में बीसीए सेकंड ईयर की प्राची अग्रवाल, डेटा इंजीनियरिंग के साथ ऑब्जेक्ट डिटेक्टर क्रांति मूल्यांकन में बीसीए फ़ाइनल ईयर की अनुकृति जैन अव्वल रही।