गुजरात टाइटंस रिटर्न मैच में भी दिल्ली को हरा प्ले ऑफ में स्थान पक्का करने उतरेगी

Gujarat Titans will try to beat Delhi in the return match as well to secure a place in the play-offs

  • दिल्ली को प्ले ऑफ पहुंचने के लिए बाकी तीन में दो मैच जीतने होंगे
  • सुदर्शन, शुभमन व बटलर को रोकना दिल्ली के गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटंस के लिए पांच पांच अर्द्धशतक जड़ चुके सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन, उनके सलामी जोड़ीदार कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर मौजूदा 2025 आईपीएल में समान रूप से पांच सौ पांच सौ रन बनाने के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने में शीर्ष पांच बल्लेबाजों मे हैं। गुजरात टाइटंस 11 मैचों में आठ जीत और मात्र तीन हार के साथ कुल 16 अंकों के साथ अपने बेहतर नेट रन रेट के चलते फिलहाल शीर्ष पर है। दिल्ली कैपिटल्स अब फिलहाल11 मैचों में पांच जीत और एक मैच के बारिश के धुलने और पांच हार से कुल 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। गुजरात टाइटंस बटलर के बेहतरीन 97 रन की बदौलत अपने घर अहमदाबाद में मौजूदा सीजन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को चार गेंदों के बाकी रहते सात विकेट से हराया था। गुजरात टाइटंस अब मेजबान दिल्ली को रिटर्न मैच में भी रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में हरा प्ले ऑफ में स्थान पक्का करना उतरेगी। दिल्ली कैपिटल्स के लिए राहत की बात यह है कि अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस से सात विकेट से हारने को छोड़ उसने उससे पिछले पांच में तीन मैच जीते है। दिल्ली कैपिटल्स को प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद बनाए के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार के मैच सहित अपने बाकी तीन में दो मैच जीतने जरूरी हैं।

मौजूदा संस्करण में रन बनाने में गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन (509 रन) मुंबई इंडियंस के सूर्य कुमार यादव (510 रन) से एक रन पीछे दूसरे स्थान पर शुभमन गिल (509 रन) उनसे एक रन पीछे तीसरे और बटलर (500 रन) पांचवें स्थान पर है। मिचेल स्टार्क के स्वदेश लौटने से दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के लिए गुजरात टाइटंस के शीर्ष क्रम में सुदर्शन, शुभमन व बटलर को रोकना बड़ी चुनौती होगा। शीर्ष क्रम में सुदर्शन, कप्तान शुभमन गिल और बटलर के बल्ले से तथा फिलहाल 11 मैचों में 20 विकेट चटका पर्पल कैप पर कब्जा जमाने वाले लंबे कद के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज (15 विकेट), बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर (14 विकेट), रंगत पाने के लिए जूझ रहे लेग स्पिनर राशिद खान (8 विकेट)के गेंद से दमदार प्रदर्शन किया है। साथ ही गुजरात टाइटंस के पास दक्षिण अफ्रीका के अब वापस टीम से जुड़ चुके कसिगो रबाड़ा (2 मैच, 2 विकेट) जेराल्ड कोइत्जी (दो मैच, दो विकेट) और अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ( 7 मैच, 4 विकेट) और ऑफ स्पिनर ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ( 5 मैच, 2 विकेट) के रूप में गेंदबाजी में भी पर्याप्त विकल्प हैं। दिल्ली के लिए शीर्ष क्रम में अभिषेक पोरेल एक अर्द्धशतक सहित 265, अर्द्बशतक को तरस गए स्टब्ज (कुल 259 रन) व कप्तान अक्षर पटेल (231 रन) भी लगातार बड़ी पारियां खेलने के लिए जूझते नजर आए हैं।

वहीं दिल्ली कैपिटल्स को ऑपरेशन सिंदूर के चलते आईपीएल के स्थगित होने पर स्वदेश वापस लौट चुके और अब बाकी मैचों के लिए वापस नहीं आने वाले सबसे कामयाब तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (14 विकेट ) की कमी बुरी तरह अखरेगी। दिल्ली कैपिटल्स ने स्टार्क की जगह हालांकि बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुरहमान को टीम से जोड़ा है लेकिन वह भी उसे गुजरात टाइटंस के मैच से अगले मैच से उपलब्ध होंगे। दिल्ली की दिक्कत यह भी है कि उसके बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (11 मैच, 12 विकेट) अपनी रंगत खो चुके हैं ऑलराउंडर लेग स्पिनर विपराज निगम (11 मैच, 9 विकेट), तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (10 मैच, 9 विकेट) और खुद कप्तान बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने टुकड़ों टुकड़ो में ही अक्षर पटेल (11 मैच, 5 विकेट) ने टुकड़ों टुकड़ों में अच्छी गेंदबाज की है।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए मौजूदा संस्करण में केएल राहुल तीन अर्द्धशतकों सहित 10 मैचों में 381 रन बना रन बनाने में सबसे आगे चल रहे हैं। केएल राहुल भी पिछले कई मैचों से बड़ी पारी खेलने का इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक एक अर्द्धशतक जड़ने वाले आशुतोष शर्मा ( मैच, कुल 180 रन) व करुण नायर (7 मैच 154 रन) चोट के बाद वापसी करने वाले फाफ डू प्लेसी ( छह मैच, दो अर्द्बशतक कुल 168 रन) अभी पूरी तरह पाने के जूझ ही रहे हैं। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस बार अपने घर में भी गुजरात टाइटंस को रोकना टेढ़ी खीर लग रहा है।

गुजरात टाइटंस अपने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार के मैच सहित बाकी तीन में दो जीतती है उसका शीर्ष दो उसका स्थान पक्का हो जाएगा और इससे उसे फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करने के लिए उसके पास दूसरा मौका भी रहेगा। गुजरात टाइटंस यदि अपने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिल्ली में मैच जीतती है तो उसका शीर्ष में चार में स्थान पक्का हो जाएगा। बदकिस्मती से गुजरात टाइटंस यदि दिल्ली से उसके घर में इसके बाद लखनउ सुपर जायंटस और सीएसके से अपने घर अहमदबाद में अपने बाकी तीनों मैच हार जाती है तो वह प्ले ऑफ से बाहर हो जाएगी क्योंकि चार टीमें अभी भी लीग का 17 अंकों के साथ समापन कर सकती हैं। गुजरात टाइटंस के लिए अच्छी बात यह है कि उसने अपने घर अहमदाबाद में पांच में चार जीते हैं और मात्र एक हारा है और उसे अपने अंतिम दोनों मैच अपने घर में ही खेलने हैं। गुजरात टाइटंस की नेट रन रेट केवल मुंबई इंडियंस से कम है। गुजरात टाइटंस के लिए अपने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाश्र रविवार के मैच सहित बाकी तीन मैचों में दो जीतती है वह शीर्ष दो उसका स्थान पक्का हो गया और इससे उसे फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करने का दूसरा मौका मिल सकता है।

दिल्ली कैपिटल्स की प्ले ऑफ की राह इसलिए आसान नही है क्योंकि उसे रविवार को अब तक शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटंस से अपने घर में भिड़ना है और इसके बाद मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स से भिड़ना है। दिल्ली का मुंबई से मैच बेहद अहम है क्योंकि वह प्ले ऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम का प्रमुख दावेदार है। दिल्ली को गुजरात टाइटंस अथवा पंजाब किंग्स में से किसी एक और मुंबई पर जीत प्ले ऑफ में पहुंचा सकती है। 15 अंकों के साथ भी दिल्ली शीर्ष चार में पहुंच सकती है बशर्ते कई अन्य मैचों के नतीजे उसके हक में रहे। दिल्ली केपिटल्स 17 अंक पर लीग का अभियान अपना समाप्त करती है तो तब भी पांच टीमें 17 या इससे ज्यादा अंकों के साथ समाप्त कर सकती है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले पाच में मात्र एक मैच जीता है और इससे उसके बाकी तीनों मैच जीतने की उम्मीद चमत्कार से कम नहीं होगी।

रविवार का मैच: गुजरात टाइटंस वि दिल्ली कैपिटल्स( दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम) शाम साढ़े सात बजे से।