आईएसआईएस के 2 इनामी आतंकी गिरफ्तार: एनआईए

2 ISIS terrorists with bounty on their heads arrested: NIA

इंद्र वशिष्ठ

एनआईए ने आतंकी संगठन आईएसआईएस के दो फरार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने इन दोनों पर 3-3 लाख रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था।

एनआईए के अनुसार आतंकी संगठन आईएसआईएस के पुणे स्लीपर मॉड्यूल के अब्दुल्ला फैयाज़ शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा खान को महाराष्ट्र के पुणे में आईईडी/बम बनाने और उनके परीक्षण से जुड़े साल 2023 के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन ब्यूरो ने उस समय रोका, जब वे इंडोनेशिया के जकार्ता से भारत लौट रहे थे। इसके बाद एनआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

अब्दुल्ला फैयाज़ शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा खान पिछले दो साल से फरार थे। उनके खिलाफ मुंबई में एनआईए की विशेष अदालत ने गैर-जमानती वारंट भी जारी किया हुआ था।

आपराधिक साज़िश से संबंधित इस मामले में आईएसआईएस पुणे स्लीपर मॉड्यूल के आठ सदस्य पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं और जेल में हैं। उन्होंने हिंसा और आतंक के माध्यम से देश में इस्लामी शासन स्थापित करने के आईएसआईएस के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़कर भारत की शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के उद्देश्य से आतंकवादी कृत्य करने की साजिश रची थी।

पहले से ही गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों के साथ चार्जशीट किए गए, ये दोनों आरोपी पुणे के कोंढवा में अब्दुल्ला फैयाज शेख द्वारा किराए पर लिए गए घर से आईईडी/बम बनाने में लगे हुए थे। 2022-2023 की अवधि के दौरान, उन्होंने इन परिसरों में बनाए आईईडी/बम का परीक्षण करने के लिए एक नियंत्रित विस्फोट करने के अलावा, बम बनाने और प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन और उसमें भाग लिया था।

भारत में आईएसआईएस की हिंसक और नापाक भारत विरोधी आतंकवादी योजनाओं को विफल करने के लिए उसकी गतिविधियों की सक्रिय रूप से जांच कर रही एनआईए ने पहले मामले में सभी 10 आरोपियों के खिलाफ यूएपीए, शस्त्र अधिनियम और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया था।

अब्दुल्ला फैयाज शेख और तल्हा खान के अलावा, इस मामले में पहले गिरफ्तार किए जा चुके अन्य आरोपियों के नाम मोहम्मद इमरान खान, मोहम्मद यूनुस साकी, अब्दुल कादिर पठान, सिमाब नसीरुद्दीन काजी, जुल्फिकार अली बड़ौदावाला, शमील नाचन, आकिफ नाचन और शाहनवाज आलम हैं।