पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन द्वारा अग्रवाल गौरव सम्मान समारोह 2025 का भव्य आयोजन

Agrawal Gaurav Samman Samaroh 2025 organized grandly by Western Rajasthan Agrawal Sammelan

डूंगरपुर नगर परिषद के पूर्व सभापति के के गुप्ता पर लिखित पुस्तक “प्रयास से परिणाम तक” का हुआ विमोचन

नीति गोपेन्द्र भट्ट

नई दिल्ली /उदयपुर : पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन द्वारा उदयपुर के टाउन हॉल, में आयोजित सम्मान समारोह एवं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया।

‘प्रयास से परिणाम ‘तक पुस्तक का विमोचन

समारोह के दौरान पश्चिम क्षेत्र अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष तथा पूर्व सभापति नगर परिषद डूंगरपुर के के गुप्ता द्वारा लिखी गई स्वच्छता पर्यावरण एवं जल संचय तथा जल संरक्षण पर लिखी पुस्तक ‘प्रयास से परिणाम ‘तक का विमोचन किया गया। पुस्तक में देश की विभिन्न राजनीतिक ताकतों ने बधाइयां दी है। जिसमें देश के केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, नितिन गडकरी एवं सिक्किम के गवर्नर ओम जी माथुर, राजस्थान के मंत्री झाबरमल खर्रा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, न्यायाधिपति विनीत माथुर, न्यायाधिपति मनोज गर्ग, स्वर्गीय न्यायाधिपति आर पी सोनी द्वारा पुस्तक में बधाई संदेश दिए गए हैं।

पुस्तक में डूंगरपुर को स्वच्छ बनाने के प्रयास से लेकर परिणाम तक का वर्णन किया गया है। उसका देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का एक राष्ट्रीय है मिशन है को सफल बनाने के लिए देश के हर एक नौजवान पुरुष महिला को भूमिका निभानी चाहिए।

सराहनीय कार्य करने वालों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के होनहार चयनित 19 न्यायिक मजिस्ट्रेटो का सम्मान तथा शहर के प्रतिष्ठित सम्मानित व्यक्तियों का सम्मान किया गया। पूर्व प्रदेश महामंत्री स्व. राकेश अग्रवाल एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष स्व. राम गोपाल जी अग्रवाल को “अग्रवाल राजस्थान रत्न” से नवाजा गया।

डूंगरपुर शहर में विभिन्न क्षेत्रो में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों पर्यावरण क्षेत्र मेंमुकेश जैन (णमोकार) ब्लड कलेक्शन के उत्कृष्ठ कार्य के लिए रमेश सोनार्थी, समाज सेवी माणक अग्रवाल , सुरेश जी मित्तल , मेवाड़ जनशक्ति दल स्वच्छता नरेश शर्मा , झील संरक्षण अनिल मेहता , जल संरक्षण एवं जल संचय) पी सी जैन अनिल नाहर (समाज सेवा) और सुदर्शन देव एवं राजेश (पर्यटक क्षेत्र) आरके जैन मुख्य वन संरक्षक (पर्यावरण क्षेत्र में सराहनीय कार्य )श्री अशोक अग्रवाल (समाज में विशिष्ट कार्य करने) के लिए सम्मान किया गया।

समारोह का शुभारंभ महाराज भगवान अग्रसेन जी की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलन करके किया गया। इस सम्मान समारोह एवं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में राजस्थान के समस्त जिलो से प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

समारोह के अध्यक्षता पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष के के गुप्ता ने की, मुख्य अतिथि न्यायाधिपति विनीत माथुर रहे और मुख्य वक्ता न्यायाधिपति मनोज गर्ग अति विशिष्ट अतिथि भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र विधायक फूल सिंह मीणा,एवं भाजपा अध्यक्ष गजपाल सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज के गौरव जे.पी. अग्रवाल (गीतांजलि कॉलेज), सौरभ खेतान ( उद्योगपति), प्रशांत अग्रवाल (नारायण सेवा संस्थान), राहुल अग्रवाल (पेसिफिक कॉलेज), शशिकांत खेतान (खेतान ग्रुप), गोविंद अग्रवाल (डीपीएस स्कूल), नटवर खेतान (अरावली ग्रुप का कॉलेज), उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल ने शिरकत की।