मदन राठौड़ तथा पाली सांसद पी पी चौधरी को ‘संसद रत्न पुरस्कार 2025’ से सम्मानित किया जाएगा

Madan Rathore and Pali MP PP Choudhary will be honored with 'Sansad Ratna Award 2025'

नीति गोपेन्द्र भट्ट

नई दिल्ली : राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ और पाली सांसद एक देश एक चुनाव संसदीय समिति के अध्यक्ष पी पी चौधरी को ‘संसद रत्न पुरस्कार 2025’ से सम्मानित किया जाएगा । यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन्हें संसद की ओवरऑल कैटेगरी में उत्कृष्ट संसदीय प्रदर्शन के लिए प्रदान किया जाएगा।

प्राईम पॉइंट फाउंडेशन द्वारा भारतीय संसद में सक्रिय, प्रभावशाली और जनहितकारी योगदान देने वाले सांसदों को प्रतिवर्ष यह सम्मान दिया जाता है, जिसका उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती देना और श्रेष्ठ सांसदों को सार्वजनिक रूप से मान्यता देना है।

संसद रत्न पुरस्कार का यह 15वां संस्करण होगा, जिसमें देशभर से कुल 17 सांसदों और 2 संसदीय स्थायी समितियों को उनके विशिष्ट योगदान के लिए चयनित किया गया है।

संसद रत्न पुरस्कार के लिए मदन राठौड़ और पी पी चौधरी का चयन एक उच्चस्तरीय जूरी द्वारा किया गया है, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने की। चयन प्रक्रिया 18वीं लोकसभा की पहली बैठक से लेकर बजट सत्र 2025 (भाग-द्वितीय) तक के कार्यों पर आधारित रही, और इसे पूर्णतः पारदर्शी और तथ्य-आधारित रखा गया।

सांसद राठौड़ ने राज्यसभा में और पी पी चौधरी ने लोकसभा में नीतिगत चर्चाओं में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए, जनहित से जुड़े मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया। उनकी विधायी सक्रियता, प्रश्न पूछने की निरंतरता और समाज के विविध वर्गों की चिंता को सदन में प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत करने की क्षमता ने उन्हें एक आदर्श सांसद के रूप में स्थापित किया है। यह पुरस्कार उनके विवेकपूर्ण, प्रतिबद्ध और रचनात्मक संसदीय कार्यों की सार्वजनिक मान्यता है।पुरस्कार समारोह आगामी दिनों में होगा।