
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : मौजूदा 2025 आईपीएल की दो फिसड्डी टीमें -नौवें स्थान पर चल रही राजस्थान रॉयल्स अपने 14 वें व अंतिम मैच में दसवें व अंतिम पायदान पर चल रही चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) से मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ेगी।राजस्थान रॉयल्स के 13 मैचो में मात्र तीन जीत व दस हार के साथ और सीएसके के 12 मैचों से समान रूप से छह छह अंक हैं।प्ले ऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी राजस्थान और सीएसके लिए आईपीएल के अगले सीजन के लिए अभी से मंथन की घड़ी है।राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके से अब तक अपने पिछले पांच में से जिस तरह चार मैच जीते हैं वह उसके खिलाफ अपने इसी दबदबे को जारी रखने उतरेगा।सभी निगाहें राजस्थान के यशस्वी जायसवाल व वैभव सूर्यवंशी के साथ सीएसके के आयुष म्हात्रे व बेबी डिविलयर्स कहे जाने वाले डिवाल्ड ब्रेविज जैसे युवा तुर्कों पर होगी।
राजस्थान रॉयल्स अपने 13 वें मैच में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल व ध्रुव जुरेल के अर्द्धशतकों व नई सनसनी 14 बरस के मौजूदा आईपीएल में इसके इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ने वाले वैभव सूर्यवंशी की 15 गेंदों पर चार छक्कों व चार चौकों की मदद से 40 रन की तूफानी पारी के बावजूद अपने घर जयपुर में जीत के लिए 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20ओवर में सात विकेट पर 209 रन बना सात रन से हार गई। राजस्थान रॉयल्स के लिए उत्साह की बात यही है कि उसने इस सीजन में पहले मैच में सीएसके को उसके घर में नीतिश राणा के तूफानी 81 व लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा के गेंद से चौके की बदौलत छह रन से हराया था। सीएसके लिए बस उत्साह की बात यह है कि उसने अपने बाएं हाथ के सबसे कामयाब 12 मैचो में 20 विकेट चटका फिलहाल इस सीजन में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (21 विकेट) के बार दूसरे स्थान पर चल रहे नूर अहमद के सहारे स्पिन का जाल बुन कर उससे अपने घर मे मिली हार का हिसाब चुकाने के मकसद से उतरेगा। सीएसके ने अपने अंतिम मैच में मौजूदा चैंपियन अब खिताब की होड़ से बाहर हे चुकी केकेआर को उसके घर कोलकाता में दो गेंदों के बाकी रहते बेबी एबीडी कहे जाने वाले वाले डिवाल्ड ब्रेविज के अर्द्धशतक व शिवम दुबे की 45 रन की तेज पारी व नूर अहमद के गेंद से चौके की बदौलत दो विकेट से हरा कर अपनी इस सीजन की 12 मैचों में तीसरी जीत दर्ज की थी।
राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ को यह मलाल रहा कि उनकी टीम मौजूदा सीजन अपने पिछले दो मैच सहित कई मैच बेहद करीबी संघर्ष में हारी। बेशक राजस्थान रॉयल्स प्ले ऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी लेकिन उसके चीफ कोच राहुल द्रविड़ को इस बात का संतोष रहेगा उनके बाएं हाथ के दो नौजवान शागिर्द – छह अर्द्धशतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल ( 13 मैच, 523 रन) व उनके सलामी जोड़ीदार 14 बरस के वैभव सूयवंशी ने मात्र छह मैचो में अपने दूसरे ही मैच में फिलहाल शीर्ष पर चल रही सबसे पहले प्ले ऑफ में पहुंच चुकी गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक जड़ने सहित अब तक कुल 89 गेंदें खेल कर 20 छक्कों और 14 चौकों सहित 196 रन बनाकर छाप छोड़ी। वैभव ने रविवार को जयपुर में मात्र 15 गेंदों में तीसरे स्थान पर चल रही पंजाब किंग्स के खिलाफ चार छक्कों व चार चौकों की मदद से 40 रन की जो तूफानी पारी खेली वह इस बात का संकेत है कि यह नौजवान आने वाले कल का ‘नायाब हीरा’ है। राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी व वैभव ने बल्ले से छाप छोड़ी ही 13 मैचों में दो अर्द्बशतक सहित 302 रन बनाने वाले ध्रुव जुरेल ने अपनी राजस्थान टीम के चीफ कोच राहुल द्रविड़ का भी विश्वास जीता है। राजस्थान के लिए फिट होकर लौटे कप्तान संजू सैमसन ने 8 मैचो में एक अर्द्धशतक सहित 244 रन, शेमरन हेटमायर ने 13 मैचोंमें एक अर्द्बशतक सहित 227 रन। नीतिश राणा ने दो अ् र्बशतक 271 रन बनाए हैं। यशस्वी, वैभव व संजू व ध्रुव जुरैल को सीएसके के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद के साथ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (12 मैच, 14 विकेट) व मतीशा पथिराना( 10 मैच 12 विकेट), रवींद्र जडेजा(12 मच, 8 विकेट), रविचंद्रन अश्विन (8 मैच, 5 विकेट), अंशुल कम्जोज (6 मैच, 4 विकेट) से चौकस रहना होगा
वहीं सीएसके लिए सबसे ज्यादा 301 रन बनाने वाले शिवम दुबे ने 12 मैचों में मात्र एक अर्द्धशतक जड़ा लेकिन रवींद्र जडेजा ने दो अर्द्धशतक 279 रन, धोनी ने 12 मैचों180, आयुष म्हात्रे ने ने पांच मैचों में एक अर्द्बतशक सहित 163 रन, साथ ही एक एकअर्द्धशतक जड़ने वाले रचिन रवीद्र (8 मैच, 191 रन), विजय शंकर (6 मैच, 118), ब्रविज (4 मैच 126), सैमकरेन(5 मैच, 114), डेवॉन कानवश (4 मैच, 94 रन) ने टुकड़ों टुकड़ों ही अच्छा प्रदर्शन किया और उसके बाहर होने के सबसे बड़ा कारण भी यही है। राजस्थानरॉयल्स को चोट के चलते बाहर अपने अंग्रेज तेज गेदबाज जोफ्रा आर्चर(12 मैच, 11 विकेट) की कमी चेन्नै के खिलाफ अखरेगी। राजस्थान का स्पिन आक्रमण श्रीलंका के ऑफ स्पिनर महीश तीक्ष्णा (11 मैच, 11 विकेट) व लेग स्पिनर हसरंगा (10 मैच, 10 विकेट) पर निर्भर करेगी जबकि तेज गेदबाज तुषार दशपांडे (9 मैच, 8 विकेट) के साथ स्विंग गेदबाज संदीप शर्मा (10 मैच, 9 विकेट) पर निर्भर करेगी।
‘बेशक यह मेरे क्रिकेट करियर का आखिरी दौर है’
‘कुछ क्या कहें हमने केकेआर को हरा मौजूदा सीजन में 12 मैचो में अपना मात्र तीसरा ही मैच जीता। कुछ चीजे हमारे पक्ष में नहीं रहीं।
आप इस बाबत भावुक हो सकते हैं। भले ही आप सम्मान की बाबत बात करेंपर आपको सच में व्यावहारिक होना पड़ेगा। बस इस बात पर ध्यान लगाना की 25 खिलाड़ियों का सबसे बढ़िया उपयोग कहां हो सकता है। कड़ी टक्कर देना चाहते थे। आपको इस बात का भी जवाब खोजनाहोगा की स्थिति के मुताबिक कौन सा बल्लेबाज कहां फिट हो सकता है और कौन सा गेंदबाज कहां गेंदबाजी कर सकता है। आपको खुद पर भरोसा कर अपने शॉट खेलने की जरूरत है।हमारे पास यही खिलाड़ी थे, जिन्हें हम आजमा सकते थे। हमारी टीम अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और ऐसे में हमने उन्हे मौका देने की सोची। आप अपने खिलाड़ियों की मानसिक मजबूती को भी परखना चाहते थे। तकनीकी रूप से एकदम सही बल्लेबाज हमेशा रन नहीं बनाता।
आप यदि चौकस हैं तो आपके पास सधा हुआ प्रदर्शन करने का मौका है। ब्रेविज का आभार उन्होंने मैच को आखिर तक ले जानशे में मदद की। हम केकेआर के वरुण और सुनील नाराण को विकेट नहीं देना चहते थे। हम स्पिनरों को संभल कर खेलना चाहते थे लेकिन तेज गेंदबाजों से निपटना इतना मुश्किल नहीं था। यह भी नहीं भूलना चाहिए की मैं ही आखिरी बल्लेबाज था।दबाव ये कि मैं यदि आउट हो गया तो स्ट्राइक रोटेट करना मुश्किल होता शिवम दुबे ने दो तीन छक्के जड़ रन रेट कम की। मुझे हर जगह लोगों का प्यार मिला। मैं अब 42 बरस का हो गया हूं और मै लंबे समय से खेल रहा हूं।बहुतेरे नहीं जानते हैं कि मेरा आखिरी मैच कौन सा होगा और इसीलिए वे मुझे खेलने देखने आते हैं। बेशक यह मेरे क्रिकेट करियर का आखिरी दौर है। मौजूदा आईपीएल के खत्म होने पर मुझे और आगे छह से आठ महीने मेहनत कर यह देखना होगा कि क्या मेरा शरीर यह दबाव झेल सकता है। अभी मैंने कोई फैसला नहीं किसा है ।मुझे जो प्यार मिला वह शानदार है।– महेंद्र सिंह धोनी, सीएसके, कप्तान
‘अगली आईपीएल के लिए जेहन में कई विकल्प रखेंगे’
‘हमने पंजाब किंग्स के खिलाफ अच्छा आगाज किया। हम पॉवरप्ले में पंजाब किंग्स के खिलाफ लय को जारी नहीं कर पाए। यह ऐसी पिच और आउटफील्ड थी जिस पर पंजाब किंग्स द्वारा रखे लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था। हमारे पास जैसी बल्लेबाजी और पॉवरहिटर्स है, हमारा मानना था कि हम जीत के लिए रखे लक्ष्य को हासिल कर सकते थे। हम मैच को फिनिश करके लौटने की जरूरत है। हमारी पास अनुभवी खिलाड़ी हैं और हम पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन नतीजा हमारे हक में नहीं जा रहा। हम इससे ज्यादा कोशिश नहीं कर सकते। हमारी पहली प्राथमिकता मैच जीतना है। हम अब अगली आईपीएल के लिए जेहन में कई विकल्प रखेंगे। -संजू सैमसन, राजस्थान रॉयल्स, कप्तान