टीएमयू के डेंटल कॉलेज का वृद्ध को तोहफा, फिर से मिली बत्तीसी

TMU's Dental College gives a gift to an old man, he got his teeth back

रविवार दिल्ली नेटवर्क

ऑल ऑन सिक्स तकनीक के जरिए दो फेज में किया गया इमिडिएट इंप्लॉट, चंदौसी के श्याम बिहारी लाल अब चबा-चबा कर खा सकेंगे खाना

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की झोली में बड़ी सफलता आई है। डेंटल कॉलेज के प्रोस्थोडोंटिक्स विभाग ने चंदौसी के 74 बरस के रिटायर्ड रेलवे कर्मी श्याम बिहारी लाल को अनमोल तोहफा दिया है। डेंटल कॉलेज में ऑल ऑन सिक्स तकनीक के तहतश्याम बिहारी की बत्तीसी को पहली बार इमिडिएट इंप्लांट पर फिक्स किया है। ऑल ऑन सिक्स तकनीक में फिक्सड दांत लगाए जाते हैं। दांतों को बार-बार हटाया नहीं जा सकता है। यह प्रक्रिया दो फेज में की गई। उम्रदराज श्याम बिहारी के दांत घिसने पर सबसे बड़ी समस्या रोटी के न चबाने की थी। इनके सभी दाढ़-दांत टूट चुके थे और जड़ें मात्र बची थीं। टीएमयू डेंटल कॉलेज के एचओडी प्रो. शलभ कुमार के नेतृत्व में एक दर्जन डॉर्क्ट्स की टीम ने इस फर्स्ट ऑपरेशन में सफलता पाई।

डेंटल कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉ. अंकिता जैन कहती हैं, नॉर्थ इंडिया के बेस्ट डेंटल कॉलेजों में टीएमयू डेंटल कॉलेज भी शुमार होता है। डेंटल स्टुडेंट्स के लिए स्टडी के संग-संग प्रैक्टिल ज्ञान पर भी विशेष फोकस रहता है। टीएमयू डेंटल में प्रारम्भिक जांचों के बाद फर्स्ट फेज में पुराने दांतों की जड़ों को निकाला और ऊपर की ओर छह इंप्लाट लगाए गए। इस पूरी प्रक्रिया में करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगा। सेकेंड फेज में निचले जबड़े की जड़ें निकाल कर छह इंप्लाट लगाए गए। डॉर्क्ट्स की टीम में डॉ. मधुरिमा शर्मा, डॉ. विश्वदीपक सिंह, डॉ. आकाश गोपी, डॉ. सोनल सिंह, डॉ. निकिता तोमर, डॉ. समरा अशरफ, डॉ. रोहित नंदन, डॉ. हर्षिता कपूर, डॉ. अमीषा अग्रवाल, डॉ. क्षितिज त्यागी आदि शामिल रहे।