
- पंजाब किंग्स का शीर्ष दो रहने का सपना तोड़ सकती है दिल्ली
- निगाहें पंजाब के श्रेयस व दिल्ली के केएल राहुल पर रहेंगी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली पंजाब किंग्स उनके और विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह के चार चार अर्द्धशतकों की बदौलत भले ही 2025 आईपीएल के प्ले ऑफ में पहुंच चुकी है, उसे शीर्ष दो में स्थान पाने की होड़ में बने रहने के लिए दिल्ली कैपिटल्स से उसे जयपुर में शनिवार का अहम मैच जीतना जरूरी है। पंजाब किंग्स 12 मैचों में आठ जीत और एक मैच बारिश के चलते बेनतीजा खत्म होने और तीन हार के साथ फिलहाल तीसरे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स भले ही मुंबई इंडियंस से अपना पिछला मैच मुंबई में 59 रन से हार 13 मैचों से 13 अंकों के साथ प्ले ऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन वह पंजाब किंग्स को हरा उसका शीर्ष दो में स्थान पाने का सपना जरूर तोड़ सकती है। दिल्ली कैपिटल्स के पास गंवाने को बेशक अब कुछ नहीं है लेकिन वह मौजूदा सीजन में अपना अभियान जीत के साथ समाप्त करने के मकसद से उतरेगी और ऐसे में वह पंजाब किंग्स उसे हल्के में लेने की गलती कतई नहीं कर सकती है। दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स से अपने पिछले पांच में तीन मैच जीते हैं और वह अपने इसी दबदबे को बढ़ाने की कोशिश में उसका गणित जरूर बिगाड़ सकती है।
पंजाब किंग्स यदि दिल्ली कैपिटल्स से शनिवार को हारी तो तो उसे 26 मई को उसे अपने अंतिम लीग मैच मुंबई इंडियंस से भी जयपुर में ही भिड़ना है, जो कि 13 मैचों में 16 अंकों के साथ प्ले ऑफ में पहुंचने वाली अंतिम टीम बन गई है। वहीं गुजरात टाइटंस अपना तीसरा व अंतिम पूर्व लीग मैच लखनउ सुपर जायंटस से अपने घर अहमदाबाद में 33 रन से हारने के बावजूद नौ जीत और चार हार के बावजूद फिलहाल 18 अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार है। आरसीबी यदि लखनउ में एसआरएच से जीती तो वह तब जरूर13 मैचों से 19 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच जाएगी। आरसीबी को मौजूद सीजन मे लीग चरण में अपना 14 वां आखिरी मै लखनउ सुपर जायंटस से लखनउ में 27 मई को खेलना है। निगाहें दमदार प्रदर्शन करने वाले-दिल्ली कैपिटल्स के केएल राहुल और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर रहेंगी।
पंजाब किंग्स ने अपने पिछले पांच में से लगातार तीन मैच जीते और एक बारिश के चलते बेनतीजा रहा और एक मैच हारी है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स पिछले पांच में चार हारी और एक बारिश के चलते बेनतीजा रहा। नेहाल वढेरा (70) और शशांक सिंह (59) के अर्द्धशतकों और बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ (3/22) के बुने स्पिन के जाल की बदौलत पंजाब किंग्स ने यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरैल के अर्द्धशतकों और नौजवान वैभव सूयवंशी की 40 रन की तूफानी पारी के बावजूद बड़े स्कोर वाले मैच में राजस्थान रॉयल्स को दस रन से हराया था। पंजाब किंग्स को मौजूदा सीजन में सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (458 रन) और कप्तान श्रेयस अय्यर (435 रन) तथा एक शतक व एक अर्द्धशतक जड़ने वाले प्रियांश आर्य (कुल 356 रन ) ने शीर्ष क्रम में बढ़िया शुरुआत दी जबकि मध्यक्रम में दो दो अर्द्धशतक जड़ने वाले नेहाल वढेरा ( 280 रन ) और शशांक सिंह (273 रन) ने उसकी पारी को बराबर संभाला है। दिल्ली कैपिटल्स को ऑपरेशन सिंदूर के चलते मौजूदा आईपीएल के एक हफ्ते के लिए स्थगित किए जाने के वक्त स्वदेश लौट लौट जाने वाले अपने सबसे कामयाब ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (11 मैच, 14 विकेट) का स्वदेश लौट जाना बहुत अखरा। स्टार्क के स्वदेश लौटने पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम में वापसी करने वाले बांग्लादेशी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान एकदम बेनूर दिखे। दिल्ली के लिए बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने 13 मैचों में 13 विकेट, मुकेश कुमार ने11 मैचों में 11 विकेट, विपराज निगम ने 13 मैचों में 9 विकेट, दुष्मंता चमीरा ने अब तक 6 मैच, चार विकेट चटकाए हैं। ऐसे में पंजाब के मजबूत शीर्ष क्रम को सस्ते में आउट करना दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ी चुनौती होगा।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स की दिक्कत यही रही है कि उसकी बल्लेबाजी एक शतक और तीन अर्द्धशतक सहित 12 मैचों में 504 रन बनाने वाले केएल राहुल पर जरूरत से ज्यादा निर्भर है। केएल राहुल को छोड़ कर एक अर्द्धशतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल (13 मैच, 302 रन), ट्रस्टन स्टब्ज (13 मैच,282 रन), कप्तान अक्षर पटेल (12 मैच, 263 रन), एक -एक अर्द्बशतक जड़ने वाले आशुतोष शर्मा (12 मैच, 204 रन), करुण नायर ( 7 मैच, 154 रन ) व फाफ प्लेसी (8 मैच, 179 रन) व विपराज निगम (13 मैच, 142 रन) ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए बल्ले से टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन किया।एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में दमदार प्रदर्शन के चलते ही ही दिल्ली कैपिटल्स प्ले ऑफ की होड़ से बाहर हो गई।पजाब किग्स के लिए बाएं हाथ के तेज गेदबाज अर्शदीप सिंह ने 12 मैचों में सबसे ज्यादा 16 विकेट और दक्षिण अफ्रीका के मार्को येनसन ने 12 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं जबकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 12 मैचों में विकेट , बाएं हाथ के हरपरीत बराड़ ने पांच मैचों में सात और अफगानी तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजई ने सात मैचो तथा कप्तान अक्षर पटेल पटेल ने 12मैचों में पांच पांच विकेट चटकाए हैं।