
- गिल का इंग्लैंड दौरे के लिए भारत का कप्तान व
- सुदर्शन व करुण नायर का चुना जाना लगभग तय
- तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को ले सवाल
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : रोहित शर्मा और विराट कोहली के एक हफ्ते के बीच टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद शुभमन गिल का भारत की इंग्लैंड में उसके खिलाफ जून -जुलाई में पांच टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज जाने वाली टीम का कप्तानी संभालना लगभग तय है। खासतौर पर अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पीठ की चोट से उबरने के बाद वापसी करने पर यह बताए जाने खबरों के बीच की वह इंग्लैड के खिलाफ पांच टेस्ट की क्रिकेट सीरीज में तीन से ज्यादा के लिए उपलब्ध नहीं होंगे उनकी भारत की कप्तानी का दावा खत्म हो गया है। बहुत मुमकिन है कि अजित आगरकर की अगुआई वाली सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति आज यानी शनिवार को भारतीय की इंग्लैंड दौर पर जाने वाली टीम की घोषणा कर दे। साथ ही अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एड़ी के ऑपरेशन के बाद वापसी करने पर उनकी भी फिटनेस को लेकर संदेह के चलते वह भी इंग्लैड के दौरे के लिए भारतीय टीम में चुने जाने की उम्मीद बहुत कम है।
अब टेस्ट को हाल ही में अलविदा कह चुके कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को छोड़कर इंग्लैंड के दौरे पर लगभग वही टीम चुने जाने की उम्मीद है जो ऑस्ट्रेलिया से वहां पहला टेस्ट जीतने के बाद पांच टेस्ट मैच की बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी 1-3 से हार गई थी। इन दोनों के साथ भारत के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी के बीच ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
भारत हालांकि यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल से पारी का आगाज करने की बाबत पर भी गंभीरता से विचार कर सकता है और यदि ऐसा होता है तब सुदर्शन अथवा नायर में किसी को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है । 23 बरस साई सुदर्शन ने आईपीएल में फिलहाल शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटंस के लिए बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर एक शतक व पांच अर्द्धशतक सहित 638 बनाए हैं ही घरेलू क्रिकेट में भी तमिलनाडु के लिए दमदार प्रदर्शन कर इग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम मे स्थान पाने का सबसे मजबूत दावा ही पेश नहीं किया बल्कि करीब करीब अपना स्थान पक्का कर लिया है। सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन के साथ टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक जड़ने वाले इकलौते ओपनर वीरेंद्र सहयाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले इस घरेलू सीजन में विदर्भ के लिए खेल बल्ले से धमाल कर नौ रणजी मैचों में चार शतकों सहित साढ़े आठ सौ से अधिक और विजय हजारे ट्रॉफी में पांच शतकों सहित करीब आठ सौ रन बनाने वाले करुण नायर को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में चुने जाने की पूरी उम्मीद है। तमिलनाडु के 23 बरस के सुदर्शन और करुण नायर दानो ही इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले वहां इंग्लैड ए के खिलाफ खेलने वाली इंडिया ए टीम में चुने गए हैं। बहुत संभावना यही है कि सुदर्शन भारत की टेस्ट टीम में चुने जाते हैं वह इंग्लैड में उसके खिलाफ बाएं हाथ के यशस्वी जायसवाल के साथ रोहित शर्मा की जगह भारत की पारी का आगाज करेंगे। तब तीसरे नंबर पर केएल राहुल और विराट कोहली के चौथे नंबर पर उनको अपना आर्द मानने वाले शुभमन गिल चौथे नंबर पर खेलेंगे।
मोहम्मद शमी के टेस्ट टीम से बाहर रहने की स्थिति में जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज व प्रसिद्ब कृष्णा के साथ बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह व हर्षित राणा के ही भारत की तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालने की उम्मीद है। बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा व वाशिंगटन सुंदर के भी उनकी गेंद के साथ बल्लेबाजी की काबलियत के चलते टेस्ट टीम चुने जाने की उम्मीद है। बड़ा सवाल यह रहेगा कि क्या चयनकर्ता इग्लैड में जून जुलाई के नम मौसम में जहां गेंद सीम व स्विंग होती है वहां खालिस स्पिनर के रूप में बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव को टेस्ट टीम में चुनेंगे। सरफराज खान की सीम और स्विंग तथा तेज गेदबाजी को खेलने की कमजोरी के चलते उनका भी टेस्ट टीम में जगह पाना फिलहाल खासा मुश्किल नजर आ रहा है।
भारत की इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज के लिए संभावित टीम :
शुभमन गिल,यशस्वी जायसवाल,साई सुदर्शन, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत ( विकेटकीपर), ध्रुव जुरैल(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतिश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, शार्दूल ठाकुर व आकाशदीप व कुलदीप यादव ।