गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड की काबिले-तारीफ पहल, भीषण गर्मी में थाने आने वाले फ़रियादियों के लिए बनाया एसी वेटिंग रूम

Ghaziabad Police Commissioner J. Ravinder Gaud's commendable initiative, built an AC waiting room for the complainants coming to the police station in the scorching heat

दीपक कुमार त्यागी

पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड ने गाजियाबाद की घंटाघर कोतवाली में वेटिंग रूम का किया उद्घाटन।

गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड की पहचान अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी व निष्ठा से निर्वहन करने वाले एक ऐसे सख्त पुलिस अधिकारी के रूप में होती है, जोकि अपराधियों को कानून का पाठ अच्छे से पढ़ाते हैं, वहीं आम जनमानस के हितों की सुरक्षा का भी वह पूरी तरह से ध्यान रखते हैं। गाजियाबाद में आते ही उन्होंने अपनी इस अलग कार्यशैली को धरातल पर तेजी से अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है, सबसे पहले उन्होंने थाने में आने वाले लोगों से पुलिस कर्मियों को अच्छा व्यवहार करने के दिशा-निर्देश जारी दिए थे। थाने में आगंतुकों को पानी, बच्चों को मिठाई टॉफी आदि देने के आदेश दिए थे। अब उन्होंने उसी व्यवस्था को आगे बढ़ाते हुए प्रचंड गर्मियों में फरियादियों के लिए एसी वेटिंग रूम बनवाने की शुरुआत कर दी है। जिस कड़ी में बुधवार को गाजियाबाद शहर क्षेत्र की घंटाघर कोतवाली में फरियादियों के लिए बनाए गए एसी वेटिंग रूम का पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड ने उद्घाटन किया। एसीपी घंटाघर रितेश त्रिपाठी ने बताया कि इस वेटिंग रूम में फरियादियों के एसी में आराम से बैठने के लिए सोफों के इंतजाम के साथ-साथ एक सब इंस्पेक्टर की तैनाती की जा रही है, जो लोगों की समस्या को भी सुनेगा। वेटिंग रूम में फरियादियों को ठंडा पानी व मिठाई भी देने की व्यवस्था की गयी है।

वेटिंग रूम के उद्घाटन के अवसर पर पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड के साथ ही एडिशनल सीपी अपराध एवं कानून व्यवस्था आलोक प्रियदर्शी, एडिशनल सीपी कल्पना सक्सैना, डीसीपी सिटी जोन धवल जयसवाल, डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष दशरथ पाटिल, डीसीपी ग्रामीण जोन सुरेंद्रनाथ तिवारी, एसीपी घंटाघर कोतवाली रितेश त्रिपाठी, घंटाघर कोतवाली के एसएचओ अनुराग सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।