भारत की जू महिला हॉकी टीम की बेल्जियम जू हॉकी टीम पर लगातार तीसरी जीत

India's zoo women's hockey team wins third consecutive match against Belgium zoo hockey team

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने यूरोपीय दौरे पर अपने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए मेजबान बेल्जियम को विरिकजशस प्लेन, एंटवर्प में बृहस्पतिवार रात 3-2 से हरा कर उस पर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। विजेता भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम की ओर से सोनम(चौथे मिनट), ललथांतलुआंगी (32वें मिनट) और कणिका सिवाच(51 वें मिनट) न एक एक गोल किया। पराजित मेजबान बेल्जियम की जूनियर महिला हॉकी टीम की ओर से मैरी गोइंस (37 वें मिनट) व मार्टे मैरी (40 वें मिनट) ने एक एक गोल किया। भारतीय जूनियर महिला हॉकी ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा तीन बार बढ़त ली जबकि बेल्जियम की जूनियर महिला हॉकी टीम दो बार तो बराबरी पारी में कामयाब लेकिन भारत ने खेल खत्म होने से नौ मिनट पूर्व कणिका सिवाच के गोल से हासिल बढ़त को आखिर तक बराबर रख मैच जीता।

भारत की जूनियर टीम की स्ट्राइकर सोनम ने चौथे मिनट में गोल कर अपनी टीम का खाता खोला। ललथांतलुआंगी ने तीसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल भारत की जूनियर टीम की बढ़त 2-0 कर दी। बेल्जियम की जूनियर टीम ने तीसरे क्वॉर्टर के सातवें मिनट में मैरी गोइंस के पेनल्टी स्ट्रोक पर पहले गोल से स्कोर 1-2 और तीन मिनट बाद मार्टे मैरी के मैदानी गोल से दो दो की बराबरी पा ली। खेल खत्म होने से नौ मिनट पहले कणिका सिवाच ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत की जूनियर टीम को 3-2 से आगे कर दिया।