शुभमन गिल व ऋषभ पंत के शतक, भारत पहली पारी में 471 पर आउट

Shubman Gill and Rishabh Pant scored centuries, India all out for 471 in the first innings

भारत ने दूसरे दिन 112 जोड़ सात विकेट खोए, स्टोक्स व टंग ने चटकाए 4-4 विकेट

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शानदार शतकों और चौथे विकेट की 209 रन की भागीदारी के बावजूद भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की नई साइकिल 2025-27 में एजबेस्टन, लीडस में एंडरसन -तेंडुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज मे पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में लंच के करीब आधा घंटे बाद 471 रन बनाकर आउट हो गई। भारत ने अपनी पहली पारी शुक्रवार के तीन विकेट पर 359 रन से आगे शुरू की और दूसरे दिन बाकी के सात विकेट 112 और जोड़ कर खो दिए।

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और नए कप्तान शुभमन गिल के शानदार शतकों के बाद उपकप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 99 रन पर अपने अलग अंदाज में ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की गेंद पर छक्का जड़ अपना सातवां टेस्ट शतक जड़ भारत को दूसरे दिन शनिवार को पहली पारी मे लंच तक सात विकेट पर 454 रन के मजबूत स्कोर पर पहुंचाया। भारत ने लंच के बाद मात्र 17 रन और जोड़ कर अपने बाकी के तीन विकेट खो दिए। ऋषभ पंत भारत के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा सात टेस्ट जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। ऋषभ पंत ने शोएब बशीर के ओवर में छक्का जड़ शतक पूरा करने के बाद एक और छक्का जड़ा । बशीर ने अगले ओवर में भारत के कप्तान शुभमन गिल (147 रन,227 गेंद, एक छक्का,19 चौके) को फ्लाइटेड गेंद पर बड़े स्ट्रोक के लिए ललचा कर जोश टंग के हाथों बैकवर्ड स्कवॉयर लेग पर कैच करा उनकी और ऋषभ पंत (134 रन, 178 गेंद, छह छक्के 12 चौका) के साथ उनकी चौथे विकेट की 209 रन की बड़ी भागीदारी को तोड़ इंग्लैंड को लंच से पहले पहली सफलता दिलाई। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धुरंधरों के टेस्ट को अलविदा कहने के बाद कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत जैसे नौजवान क्रिकेटरों से सज्जित भारत ने शुक्रवार को पहले दिन के 85 ओवर में तीन विकेट पर 359 रन से अपनी पहली पारी आगे शुरू की और दूसरे दिन लंच से पहले 95 रन और जोड़ने के साथ चार विकेट और खो दिए। भारत ने शुभमन गिल के रूप में अपना चौथा विकेट 102 वें ओवर में 430 रन पर गंवाया। शुभमन के आउट होने के बाद आठ बरस बाद टीम में लौटे करुण नायर भी खाता खोले बिना ही चौथी गेंद पर बेन स्टोक्स की गेंद को कवर ड्राइव करने की कोशिश में ऑली पॉप को कैच थमा पैवेलियन लौट गए और भारत ने अपना पांचवां विकेट 447 रन पर गंवाया। यह भी खासा दिलचस्प है कि भारत के लिए अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले साई सुदर्शन भी स्टोक्स की ही गेंद को लेग साइड में ग्लांस करने की कोशिश में मात्र चार गेंद खेल कर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे। लंच से पहले आसमान में छाई बदली मे बेन स्टोक्स ने लाभ उठा करुण नायर को चलता किया।

शुभमन गिल ने बड़ी पारी खेलने के बाद लंच से पहले वही गलती की जो कि पहले दिन लंच से पहले केएल राहुल ने की थी। लंच से आधा घंटे पहले भारत ने शुभमन गिल के रूप में अपना चौथा विकेट खोने के बाद आसमान में छाई बदली में भारत ने करुण नायर (0), ऋषभ पंत और शार्दूल ठाकुर (1 रन, 8) के रूप में चार विकेट 24 रन जोड़ कर खो दिए। शार्दूल ठाकुर ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को उड़ाने की कोशिश में विकेटकीपर जैमी स्मिथ को कैच थमाया। जोश टंग ने लंच के बाद सबसे पहले जसप्रीत बुमराह (0 रन, 5 गेंद) को हैरी ब्रुक के हाथों स्लिप में कैच कराने के बाद रवींद्र जडेजा (11 रन, 15 गेंद, दो चौके) को तेजी से भीतर की ओर मूव होती गेंद पर बोल्ड किया और प्रसिद्ध कृषणा(1 ान , 3 गेद) को बोल्ड कर भारत की पहली पारी 113ओवर में 471 रन पर समेट दी। इंग्लैंड के लिए कप्तान तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स ने 66 रन देकर और जोश टंग ने 86 रन देकर चार चार विकेट चटकाए जबकि ब्रायडन कार्स और ऑफ स्पिनर शोएब बशीर के हिस्से एक एक विकेट आय॥

अपने करियर का 33 वां टेस्ट खेल रहे भारत के कप्तान शुभमन गिल पहले दिन का खेल बंद होने के समय 175 गेंद खेल एक छक्के और 16 चौकों की मदद से 127 और अपना 44 वां टेस्ट खेल रहे उपकप्तान ऋषभ पंत 102 गेंद दो छक्कों व छह चौकों की मदद से 65रन बनाकर क्रीज पर थे। शुभमन गिल ने शुक्रवार को अपना नाम विजय हजारे, सुनील गावसकर,दिलीप वेंगसरकर और विराट कोहली के साथ भारत के कप्तान के रूप अपने पहले ही टेस्ट शतक जड़ने वाले धुरंधरों की फेहरिस्त में अपना नाम लिखवा लिया। शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार टेस्ट में चौथे नंबर पर खेल शतक खुद को अपने आदर्श विराट कोहली और उनसे पहले सचिन तेंडुलकर का सही वारिस साबित किया। शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट का युवराज बताया जा रहा है लेकिन वह इसी अंदाज में खेलते रहे तो बहुत जल्दी ‘सम्राट’ के रूप में नजर आएंगे। अपना 20 वां टेस्ट खेल रहे यशस्वी जायसवाल (101 रन, एक छक्का, 16 चौके)ने अपना शतक जहां ज्यादातर स्ट्रोक ऑफ साइड पर स्ट्रोक खेल कर पूरा किया वहीं शुभमन गिल ने विकेट के हर ओर बेहतरीन स्ट्रोक कर अपना शतक इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग की गेंद पर कवर ड्राइव कर चौके के साथ पूरा किया । वहीं यशस्वी ने अपना शतक ब्रायडन के ओवर में तीन चौके व एक रन सहित 13 रन लेकर पूरा किया। भारत को विशाल स्कोर खड़ा करने में यशस्वी की अपने सलामी जोड़ीदार केएल राहुल(42 रन, 78 गेंद, आठ चौके) के साथ पहले विकेट की 91 तथा खुद तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले कप्तान शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट की 129 रन की भागीदारी तथा कप्तान शुभमन गिल व उपकप्तान ऋषभ पंत की चौथे विकेट के लिए अब तक 138 रन की अटूट भागीदारी ने अहम भूमिका निभाई।

भारत ने पहले दिन चायकाल तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 215 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल (101 रन,159 गेंद, एक छक्का, 16 चौके) इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की ऑफ स्टंप पर पड़ कर सीधी रही गेंद को खेलने से चूके और बोल्ड हो गए और भारत ने यशस्वी के रूप में पहले अपना तीसरा विकेट 221 पर खोया। पहले दिन चायकाल के समय यशस्वी 155 गेद खेल कर 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 100 तथा कप्तान शुभमन गिल 74 गेंद खेल कर आठ चौकोंकी मदद से 58 रन बनाकर खेल रहे थे। यशस्वी और कप्तान शुभमन गिल ने लंच से पहले बढ़िया शुरुआत के बाद दो विकेट खोने के झटके से भारत को उबार कर खासी मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। भारत ने अपनी पहली लंच के दो विकेट पर 92 रन से आगे शुरू की चायकाल तक बिना कोई और विकेट खोए 123 रन जोड़े। यशस्वी जायसवाल ने चायकाल से पहले ब्रायडन कार्स के 14 वे पारी के 49 वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर पॉइंट व कवर के बीच से लगातार चौके जड़े और अगली गेंद पर एक रन दौड़ कर 144 गेंद खेल कर 16 चौकों और एक छक्के की मदद से अपने 20 वें टेस्ट मैच में अपने करियर का पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया। जैसे ही यशस्वी ने अपना टेस्ट शतक पूरा किया अपना हेलमेट उतारा और बल्ला हवा में लहराया तो पूरे भारतीय ड्रेसिंग रूम में हर किसी ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने अपने घर भारत में पिछली टेस्ट सीरीज में दो दोहरे टेस्ट शतक जड़े थे। विराट कोहली के टेस्ट को अलविदा कहने से खाली हुए चौथे नंबर पर पहली बार टेस्ट में बल्लेबाजी करने उतरे नौजवान भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने क्रिस वॉक्स के दसवें ओवर में तीन चौके जड़े और इनमें पहली गेंद को स्लिप के बीच से निकालने के बाद आखिरी दो गेंद पर पहले मिड ऑफ और मिड विकेट के बीच खेल कर चौके जड़े और वॉक्स के अगले दो ओवरो में दो खूबसूरत चौके जड़े। यशस्वी जायसवाल ने तेज गेंदबाज जोश टंग के सातवें और पारी के 36वें ओवर की पांचवीं मिडल अैर लेग स्टंप पर गिरी गेंद को फ्लिक कर 96 गेंद खेल कर इंग्लैंड में उसके खिलाफ अपनी पहली टेस्ट पारी में आठ चौकों की मदद से इंग्लैंड दौरे मौजूदा सीरीज का पहला टेस्ट अर्द्बशतक पूरा किया। यशस्वी जायसवाल के शरीर को भी निशाना बना कर इंग्लैंड के टंग, वॉक्स और कप्तान स्टोक्स ने कोशिश की लेकिन उन्होंने अपने शरीर पर गेंदें खाई लेकिन क्रीज पर डटे रहे। यशस्वी जायसवाल ने पारी के 38 वें और वॉक्स 13 वें की शुरू की तीन गेंदों में दो चौके जड़ भारत को 150 के पार पहुंचाने के बाद पांचवीं गेंद पर इस ओवर का तीसरा चौका जड़ा और इस ओवर में 13 रन बना 11 चौकों की मदद से 66 रन पर पहुंच गए। भारत ने दूसरे सेशन के पहले घंटे में दो विकेट से 92 रन से आगे खेलना शुरू कर 67रन अपने स्कोर को पहली पारी में दो विकेट पर 159 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग के 11 वें और पारी के 43 वें ओवर की दूसरी गेंद को पुल कर दौरे का पहला अर्द्बशतक 56 गेंद खेल आठ चौकों की मदद से इंग्लैड में मौजूदा दौरे के पहले ही टेस्ट की पहली पारी में पूरा किया। यह शुभमन गिल के टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्द्धशतक है।