स्वामी अवधेशानंद के सानिध्य में होगा अनूठा महाकन्यापूजन एवं सामूहिक विवाह

रविवार दिल्ली नेटवर्क

  • कोरोना महामारी में अनाथ हुई 101 बेटियों को शिक्षित करने का लिया जायेगा संकल्प |
  • 51 निर्धन बेटियों का होगा एक अनूठा संगीतमय सामूहिक विवाह

देश के सबसे बड़े संत समूह श्री पंचदशनाम जूना अखाडा के प्रमुख एवं आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी के सानिध्य में जरूरतमंद बेटियों को शिक्षित, सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के लिए एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है | लाडली फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कोरोना महामारी में अनाथ हुई बेटियों की शिक्षा , स्वास्थ, एवं कौशल विकास का दायित्व लेने के लिए सामाजिक रूप से गोद लिया जायेगा साथ ही 51 निर्धन बेटियों का संगीतमय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन होगा |

लाडली फाउंडेशन के संस्थापक देवेन्द्र गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी ने सभी के जीवन में बुरा प्रभाव तो डाला ही है साथ ही बस्तियों में रहने वाली कई बेटियों के सर से माता-पिता का साया तक छीन लिया | जिसकी वजह से इन बेटियों के सर पर बाल-विवाह, ट्रैफिकिंग, शोषण जैसे अन्य गंभीर अपराधों का खतरा मंडराने लगा है | इसीलिए लिए ऐसी बेटियों को सामाजिक सुरक्षा देना अति आवश्यक हो गया है जिसके लिए समाज के उच्च वर्ग के लोगो को इन बेटियों की शिक्षा, सशक्तिकरण एवं सामाजिक सुरक्षा किये आगे लाना अति आवश्यक है | इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, देशभर की ऐसी लाखों बेटियों की शिक्षा की जिम्मेदारी लेने के लिए लोगो को प्रेरित करने एवं सामाजिक सद्भावना का सन्देश देने के लिए देश के अग्रणी संत समाज एवं आचार्य सभा के प्रमुख स्वामी अवधेशानंद गिरि जी ने आगे आकर इस प्रकल्प की बागडोर अपने हाथों में ली है |

आगामी 9 जुलाई को दिल्ली के छतरपुर मंदिर में यह विशाल आयोजन शाम 5 बजे से शुरू होगा, जिसमे संगीतमय झांकियों के माध्यम से 101 बेटियों का कन्यापूजन एवं सामाजिक दत्तकग्रहण संकल्प व 51 जोड़ो की भव्य सामूहिक वरमाला व उनके धार्मिक रीती रिवाजो के साथ एक अलौकिक सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जायेगा, जिसके लिए विशेष पुष्पवर्षा व लाइट एंड साउंड शो की तयारी की गयी है |

इस विशाल आयोजन को संपन्न कराने के लिए 21 समितियों का गठन किया गया है जिसमे गुरुग्राम नगर निगम की चैरमैन सीमा पाहुजा , पार्षद सुभाष सिंघला , राजकुमार जैन , धनराज केडिया , पंकज जैन , राजबीर सिंह, मिथलेश, चंद्रपाल बैरवा, आशीष बंसल सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है |