देहरादून में बीते 28 और 29 जून को हुआ “संवादी” का भव्य आयोजन

A grand event of “Samvadi” was organized on 28 and 29 June in Dehradun

मनोज झा

दैनिक जागरण के प्रतिष्ठित “हिंदी हैं हम” अभियान के तहत देहरादून में बीते 28 और 29 जून को “संवादी” का भव्य आयोजन हुआ। पहले दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अभिव्यक्ति के इस मंच पर दो दिन में कुल 13 सत्र आयोजित हुए। इनमें साहित्य, सिनेमा, कला, राजनीति, मानवीय जिजीविषा, महिला सशक्तीकरण, गीत-संगीत जैसे बहुविध विषयों पर एक से बढ़कर एक दिग्गजों ने अपने-अपने जीवनानुभव साझा किए। इस अवसर पर दैनिक जागरण की प्रकाशित और कमलेश कमल की लिखी गई पुस्तक “शब्दार्थ” का विमोचन भी किया गया।