विधायक अजीत पाल त्यागी ने किया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान का शुभारम्भ

MLA Ajit Pal Tyagi inaugurated the special communicable disease control campaign and Dastak campaign

मनीष कुमार त्यागी

मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

गाजियाबाद : माह जुलाई 2025 में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के द्वितीय चरण की गतिविधियों हेतु मुख्य सचिव, उ०प्र०, शासन के पत्र द्वारा निर्गत शासनादेश के अनुपालन में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान (दिनांक 01-31 जुलाई, 2025) तथा दस्तक अभियान (दिनांक 11-31 जुलाई 2025), अभियान संचालित किया जाना है। जिसका शुभारम्भ मंगलवार को अजीत पाल त्यागी, विधायक मुरादनगर के द्वारा संयुक्त जिला चिकित्सालय, संजय नगर गाजियाबाद से रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर किया गया। संचारी रोगों के प्रति इस जागरूकता रैली में गुरूनानक इण्टर कॉलेज लोहिया नगर की एन०सी०सी० विंग एवं छात्रा बैड पार्टी, एम०बी० गर्ल्स इण्टर कॉलेज चन्दरपुरी की छात्रा टोली एवं शम्भु दयाल इण्टर कॉलेज की भारत स्काउट गाइड एवं एन०सी०सी० विंग की छात्रों ने पोस्टर, बैनर एच०एल०एम० कॉलेज के छात्रा, सन्तोष मैडिकल कॉलेज की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। रैली में नगर निगम गाजियाबाद की लगभग छोटी बड़ी 100 फॉगिंग मशीन, 10 स्प्रीकलर एवं 05 पावर सप्रेयर मशीनों के साथ नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम गाजियाबाद डा० एम०के० सिंह भी उपस्थित रहें।

रैली शुभारम्भ के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद डा० अखिलेश मोहन ने अपने सम्बोधन में रैली में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों से जनपद में संचारी रोगों विशेषकर डेंगू से बचाव हेतु क्या करें क्या न करें की अपील की। इस आयोजन में सिविल डिफेन्स के कैडेडस एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, स्वच्छ भारत मिशन के लोगों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इस सुअवसर पर मुख्य अतिथि ने जनपद में वैक्टर जनित रोगों विशेषकर डेंगू की रोकथाम हेतु सजग रहने की सलाह दी एवं अपनी विभागीय गतिविधि को निरन्तर रखने हेतु निर्देशित किया।

प्रतिभागियों में मुख्य रूप में डा० आर०के० गुप्ता जिला सर्विलान्स अधिकारी, जी०के० मिश्रा जिला मलेरिया अधिकारी, डा० शिवी अग्रवाल एपिडिमियोलोजिस्ट, नरेन्द्र कुमार सहायक मलेरिया अधिकारी के साथ-साथ डब्लू०एच०ओ०, यूनीसेफ के जनपद स्तरीय कोओर्डिनेटर, एन०सी०डी० विंग, नमिता सक्सेना मलेरिया निरीक्षक, मलेरिया विभाग के समस्त कार्मिक एवं आई०डी०एस०पी० यूनिट के समस्त कार्मिक द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य अधीक्षक डा० संजय गुप्ता एवं समस्त चिकित्सक एवं पैरा मैडिकल स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यकम समाप्ति के उपरान्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद द्वारा प्रतिभागी विद्यालयों को मूमेन्टों देकर सम्मानित किया एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने हेतु सहयोग की अपेक्षा की।