
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ने वाले भारत के 23 बरस के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ खिलाफ एजबेस्टन,बर्मिंघम में पांच टेस्ट की एंडरसन- तेंडुलकर ट्रॉफी के दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को मात्र 13 रन से लगातार दूसरा शतक जमाने से चूक गए। यशस्वी (87 रन, 107 गेंद, 13 चौके)की करुण नायर (31 रन,50 गेंद, 5 चौके) के साथ दूसरे विकेट की 80 और कप्तान शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट की 66 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने चायकाल तक पहली पारी में 53 ओवर में तीन विकेट पर 182 रन का मजबूत स्कोर बनाकर अच्छा आगाज किया। चायकाल के समय कप्तान शुभमन गिल 109 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद से 43 और उपकप्तान ऋषभ पंत 28 गेंद खेल कर एक छक्के की मदद से 14 रन बनाकर खेल रहे थे और ये दोनों अब तक चौथे विकेट के लिए 21 रन जोड़ चुके हैं। भारत ने लंच और चायकाल के बीच यशस्वी का विकेट खोया और 84 रन जोड़े। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने सातवें और पारी 46 वें ओवर में यशस्वी जायसवाल को ऑफ स्टंप से बाहर शॉर्ट गेंद को कट करने के लिए ललचा कर विकेटकीपर जैमी स्मिथ के हाथों कैच करा उनकी शानदार और उनकी कप्तान शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट की 66 रन की भागीदारी का अंत कर भारत को तीसरा झटका देकर उसका स्कोर तीन विकेट पर 161 रन कर दिया। इंग्लैड के कप्तान बेन स्टोक्स, क्रिस वॉक्स और ब्रायडन कार्स ने खासतौर पर भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी की और चायकाल तक एक एक विकेट चटकाया था। इंग्लैंड के कप्तान ने बराबर गेंद के बिगड़ते आकार को लेकर इसे बदलने की अंपायर से गुजारिश की लेकिन उन्होंने गेंद को ठीक बताते हुए नहीं बदला।भारत ने अपने 100 रन 154 गेंदों और 150 रन 255 गेदों में पूरे किए।
ब्रायडन कार्स के 11 वें ओवर में शुभमन गिल(1) उनकी गेंद को खेलने गए उनके बल्ले को लगकर निकली और इस पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एलबीडब्ल्यू की अपील लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया और उन्होंने रिव्यू भी गंवा दिया। तब भारत का स्कोर 35 ओवर में दो विकेट पर 128 रन था
यशस्वी लंच के समय 69 गेंद खेल कर 11 चौकों की मदद से 62 और कप्तान शुभमन गिल 6 गेंद खेल कर 1 रन बनाकर खेल रहे थे।करुण नायर लंच से ठीक पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स की अचानक तेजी से उछली गेंद को छोड़ नहीं पाए तो गेंद उनके बल्ले के हत्थे पर लगकर पहली स्लिप में हैरी ब्रुक को कैच थमा बैठे और भारत ने दूसरा विकेट 95 रन पर खो दिया। भारत ने पहले टेस्ट की पहली पारी में इसी तरह केएल राहुल के रूप में अपना दूसरा विकेट खोया था।टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के लिए दावत पाने पर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग के पांचवें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार चौके जड़ 59 गेंद खेल अपना दस चौके जड़े अपना अर्द्धशतक पूरा किया और इस ओवर में भारत ने 14 रन बनाए।
पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (2 रन, 26 गेंद) इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वॉक्स के पांचवे ओवर की चौथी तेज ऑफ स्टंप पर पड़ कर भीतर आती गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले के एकदम नीचे लगी और उनका स्टंप उड़ा ले गई और भारत ने पहला विकेट 15 रन पर खो दिया। केएल राहुल को इंग्लैड के गेंदबाजों ने उनके स्टंप को निशाना बना और फ्लिक को रोकने की कोशिश में लेग स्लिप लगाई लेकिन उनके खिलाफ एलबीडब्ल्यू की दो अपील रद्द कर ली। केएल राहुल एजबेस्टन, बर्मिंघम की पिच पर जूझते दिखे और उनका अति रक्षात्मक रुख उनके आउट होने का सबब बना। भारत ने पहले घंटे में केएल राहुल का विकेट खोकर 37 रन बनाए। तब यशस्वी जायसवाल तीन चौकों की मदद से 15 और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे करुण नायर चार चौकों की मदद से 19 रन बना कर खेल रहे थे। करुण नायल ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग के पहले ओवर में यशस्वी जायसवाल ने उनके दूसरे ओवर में तीन चौके जड़े। भारत ने पहली पारी में अपने शुरू के 50 रन 15.2ओवर में एक विकेट खोकर बनाए। पहले घंटे में भारत ने 37 और अगले आधे घंटे में 33 रन बनाए।