विनोद तकिया वाला
राजनीति की घमा चौकड़ी में इन दिनों पंजाब की पंजाबियत पर चर्चा हो रही है।अभी ज्यादा वक्त नही हुआ था कि भारतीय राजनीतिक सबको चौकाने वाली पंजाब विधान सभा के परिणाम व मुख्यमंत्री भगवंत मान का भुमिका रही थी।एक बार फिर सें
पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान की चर्चा राजनीति के पंडितओं व आम आदमी की जुबान पर हो रही है। आप चौकियें मत इस भगवंत मान इन दिनों राजनीति के कारण नही बल्कि अपनी वैवाहिक जीवन की मांगलिक बन्धन मे बँघने से सुखियाँ बटोर रहे है। आप को बता दे कि विगत दिनों पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान जी डा० गुरप्रीत कौर के संग सात फेरे ले कर अपना सुखद गृहस्थ जीवन आरम्भ किया है।
पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान की इस शादी में दिल्ली के मुख्य मंत्री व आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पिता की भुमिका तो राज्य सभा के सांसद राघव चड्ढा ने कन्या पक्ष की भाई की रस्म अदायगी की।
इस शादी मेंराघव चड्ढा ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा,’मान साहब नू लख लख वदाइयाँ गुरुप्रीत के साथ शादी के बंधन में बंधे ।
बीते गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री के चंडीगढ़ के सीएम आवास पर इस शादी का समारोह संपन्न हुआ।सीएम भगवंत मान की शादी को लेकर आप संयोजक व दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया और कहा आज बहुत ही खुशी का दिन है मेरा छोटा भाई शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। ईश्वर करे उसे दुनिया की सारी खुशियां मिले। दरअसल पंजाब सीएम भगवंत मान की मां की इच्छा थी कि उनका बेटा एक बार फिर से अपना घर बसा ले जिसको पूरा करने के लिए भगवंत मान को दोबारा शादी करनी पड़ी। गुरुप्रीत कौर को भी भगवंत मान की मां और उनकी बहन ने पसंद किया है।चंडीगढ़ मुख्यमंत्री आवास में ये शादी बहुत ही साधारण तरीके से की गई इसमें बहुत ही कम लोगों को आमंत्रित किया गया था। आपको बता दें कि इसके पहले साल 2016 में भगवंत मान का पहली पत्नी से तलाक हो चुका था और वो दोनों बच्चों के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गई हैं।यह शादी पंजाब चुनाव से पहले होने वाली थी लेकिन विधान सभा चुनाव की व्यस्तता और फिर मुख्यमंत्री का पदभार उसके बाद सक्रिय मुख्यमंत्री के तौर पर पंजाब की बागडोर अपने हाथ में लेने तक शादी को आगे के लिए टाल दिया गया।गुरुप्रीत कौर के बारे आप को बता दे गुरप्रीत कौर हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली हैं।फिलहाल वो पंजाब में रहती हैं। वो भी सिख समुदाय से हैं। ऐसे में दोनों की शादी सिख रीति-रिवाजों के हिसाब से सम्पन्न हुई।गुरप्रीत कौर की उम्र 32 साल है और वो कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा की रहने वाली हैं।उनके पिता एक किसान हैं और उनकी मां हाउस वाइफ हैं ।गुरप्रीत कौर की दो बहनें और हैं जो विदेश में रहती हैं.
गुरप्रीत की पढ़ाई में बेहद दिलचस्पी रहने के कारण उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई उन्होंने हरियाणा के मौलाना मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई की है। कुछ लोगो का मानना है कि गुरप्रीत कौर का पंजाब विधानसभा चुनाव में भगवंत मान की काफी मदद भी की थी । वैवाहिक जीवन की सुखमय की मंगल कामनाए के संग आप से यह कहते हुए विदा लेते है कि
ना ही काहूँ सें दोस्ती ‘ ना ही काहूँ से बैर । खबरी लाल तो माँगे सबकी खैर