गाजियाबाद विधायक संजीव शर्मा ने कांवड़ यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का अभियान शुरू किया

Ghaziabad MLA Sanjeev Sharma started a campaign to make the Kanwar Yatra historic

दीपक कुमार त्यागी

  • जिलाधिकारी को पत्र लिखकर 11 जुलाई को कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही सभी व्यवस्थाएं व तैयारियां पूर्ण करा लेने को कहा
  • संजीव शर्मा ने कहा, दुकानों पर दुकानदारों का नाम लिखा जाए और निरीक्षण कर देखा जाए कि खाने-पीने की चीजों में थूक, मूत्र आदि तो नहीं मिलाया जा रहा है।

गाजियाबाद : भाजपा विधायक संजीव शर्मा ने कांवड़ यात्रा को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का अभियान शुरू कर दिया है। इसके लिए वह दूधेश्वर मंदिर व गाजियाबाद में आने वाले कांवड़ियों को अधिक से अधिक सुविधाएं भी उपलब्ध करा रहे हैं। इसी कडी में उन्होंने गाजियाबाद के जिलाधिकारी को कांवड़ियों के लिए सभी व्यवस्थाएं यात्रा शुरू होने से पहले ही पूर्ण कराने को कहा है। विधायक संजीव शर्मा के मीडिया सलाहकार अजय चोपडा ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है और श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में हर वर्ष लाखों कांवड़िएं भगवान दूधेश्वर के दर्शन व जलाभिषेक के लिए आते हैं। श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर उनके विधानसभा क्षेत्र में ही आता है। अतः इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कांवड़ मार्ग पर मांस की बिक्री ना हो। साथ ही दुकानों पर दुकानदारों के लिए दुकानों पर अपना नाम लिखना व फूड लाइसेंस चस्पा करना अनिवार्य होना चाहिए। इस कार्य को 11 जुलाई से पहले ही करा लेना चाहिए ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो। कांवड़िएं नगे पैर ही 500 किमी दूर गंगोत्री तक से गंगाजल लाते हैं, अतः उनकी धार्मिक भावना पर चोट नहीं लगनी चाहिए। कांवड़ यात्रा मार्ग में आ रही दुकानों का औचक निरीक्षण कर इस बात का पता लगाया जाए कि कहीं खाने-पीने की चीजों में थूक, मूत्र आदि तो नहीं मिलाया जा रहा है क्योंकि इस प्रकार की कई घटनाएं गाजियाबाद में हो चुकी हैं। कांवड़ यात्रा मार्ग में कोई असामाजिक तत्व ना आ पाए, इसकी भी तैयारी की जाए। मुख्यमंत्री ने भी कांवड़ यात्रा के दौरान मांस की बिक्री ना होने व सडकों को गडढामुक्त करने के आदेश दिए हैं जिसका पूरी तरह से पालन होना चाहिए। कांवड़ियों की सुरक्षा हेतु अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए और सिविल डिफेंस की भी इसमें मदद ली जाए। नगर आयुक्त द्वारा श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर समेत सभी मंदिरों पर लाईट व साफ-सफाई व कूडा हटाने की विशेष व्यवस्था की जाए।