
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता टीम के फुलबैक व ड्रैग फ्लिकर संजय की अगुआई में भारत की पुरुष ए हॉकी टीम शनिवार तड़के यूरोप दौरे के लिए बेंगलुरू से आइंडहोवन नीदरलैंड के लिए रवाना हो गई। मोइरंगथम रबिचंद्र सिंह इस दौरे पर भारत के उपकप्तान होंगे। भारत ए टीम इस यूरोप दौरे पर आयरलैंड, फ्रांस और नीदरलैंड के खिलाफ आइंडहोवन(नीदरलैंड) में दो दो मैच खेलेगी जबकि इंग्लैंडके खिलाफ एम्सतलवीन (नीदरलैंड) में बेल्जियम के खिलाफ एंटवर्प में एक एक मैच खेलेगी। भारत ए के ये मैच खिलाड़ियों की ताकत को आंकने का मौका होगी क्योंकि भारतीय अपनी सीनियर टीम के लिए खिलाड़ियों का मजबूत पूल तैयार करना चाहती
भारत ए के कप्तान संजय ने कहा,‘हमारे लिए भारत ए हॉकी का यह यूरोप दौरा अपनी ताकत और खामियों का मौका है। हमारी भारत ए टीम अनुभवी और नौजवान खिलाड़ियों की एक मिलीजुली टीम है और यह यूरोप दौरा यह आंकने का मौका देगा वे कहां खड़े हैं। इस तरह अंतर्राष्ट्रीय मैचों का अनुभव हमारी मुख्य यानी सीनियर भारतीय हॉकी को भविष्य मे और मजबूत करने के बाद आने वाले समय के लिए बढ़िया दूसरी पंक्ति तैयार करेगा।
भारत के उपकप्तान मोइरंगम ने कहा, ‘हमारी भारत ए टीम को यह यूरोप दौरा शीर्ष यूरोपीय टीमों के खिलाफ यूरोप में खेलने की शिद्दत को समझने का मौका देगा। यह दौरा कुछ नौजवान खिलाड़ियों को उस रफ्तार से अलग रफ्तार से खेली जाने वाली हॉकी को समझने का मौका मिलेगा, जिस रफ्तार की हॉकी की वे भारत में घर में खेलते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि यह यूरोप दौरा हमारी आने वाली नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को आने वाले समय के लिए अपना खेल बेहतर करने का मौका मुहैया कराएगा।‘
हॉकी इंडिया भारत ए के इस दौरे के जरिए भारतीय सीनियर टीम के लिए बड़ा पूल तैयार करना चाहती है। साथ ही हॉकी इंडिया अपनी आने वाली पीढ़ी की खिलाड़ियों को ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मेच खेलने का मौका देना चाहती है। भारत ए यूरोप में अपना पहला आयरलैंड के खिलाञ 8 जुलाई को सात साढ़े नौ बजे खेलेगी।