
आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना, लाखों की लूट का मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
प्रमोद शर्मा
नई दिल्ली : सियालदह से नई दिल्ली आ रही राजधानी ट्रेन (नं. 12313) में यात्रा कर रही एक महिला यात्री के साथ ट्रेन में लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। पीड़िता उषा देवी अग्रवाल, निवासी कोलकाता (पश्चिम बंगाल), ने बताया कि वे अपने पति अशोक कुमार के साथ सियालदाह से दिल्ली आ रही थीं। शनिवार, 5 जून को सुबह लगभग 10:30 बजे ट्रेन रेलवे सिग्नल नंबर 95, यमुना ब्रिज के पास रुकी हुई थी। तभी एच-1 कोच में एक अज्ञात युवक घुस आया और सीट पर रखा उनका हैंडबैग उठा लिया और दूसरे हाथ से उनके गले से सोने की चेन भी तोड़ ली। जब उन्होंने शोर मचाते हुए युवक का पीछा किया, तो वह ट्रेन से कूदकर भाग निकला।
पीड़िता के अनुसार बैग में 1.5 लाख रुपए नकद, एक सोने-डायमंड का ब्रेसलेट, एक डायमंड ईयररिंग, दो डायमंड रिंग, एक सोने की नथ एवं 6-7 नकद लिफाफे (प्रत्येक में 1100 रुपए) थे।
घटना के तुरंत बाद पीड़िता ने आनंद विहार रेलवे थाना में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस जांच में जुटी हुई है।