
नायशा सिंह
पटना : बिहार की राजनीति में हलचल मचाते हुए केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव राज्य की सभी 243 सीटों पर लड़ेगी। छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित ‘नव संकल्प महासभा’ में उन्होंने इस रणनीतिक बयान के ज़रिए बीजेपी-जेडीयू की चिंता बढ़ा दी है।
चिराग ने अपने भाषण में साफ कहा, “जब लोग यह सवाल करते हैं कि क्या चिराग पासवान विधानसभा चुनाव लड़ेगा, तो मैं आज सारण की पवित्र धरती से ऐलान करता हूं — हां, चिराग पासवान चुनाव लड़ेगा। और न सिर्फ एक सीट से, बल्कि सभी 243 सीटों पर। हर सीट से चिराग पासवान बनकर चुनाव लड़ा जाएगा।”
यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब बिहार में राजनीतिक समीकरण लगातार बदल रहे हैं और एनडीए पहले से ही कई मोर्चों पर दबाव झेल रहा है। एलजेपी (रामविलास) फिलहाल एनडीए का हिस्सा है, लेकिन चिराग के इस ऐलान से साफ है कि वे अपनी पार्टी को एक स्वतंत्र ताकत के तौर पर पेश करने की दिशा में आगे बढ़ चुके हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि उनके विरोधी लगातार उनके रास्ते में अड़चनें डालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे बिहार के विकास और हर बिहारी के भविष्य के लिए यह चुनाव पूरी ताकत से लड़ेंगे।
चिराग पासवान की यह आक्रामक रणनीति जहां उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेगी, वहीं बीजेपी और जेडीयू के लिए यह सियासी सिरदर्द भी बन सकती है — खासकर तब, जब सीटों के बंटवारे और क्षेत्रीय समीकरणों पर पहले से ही कई चुनौतियाँ सामने हैं।
बिहार की राजनीति में अब नजरें इस बात पर टिकी हैं कि एनडीए इस नई परिस्थिति से कैसे निपटेगा — और क्या चिराग पासवान को साधने की कोई कोशिश की जाएगी या मुकाबला अब पूरी तरह आमने-सामने का होगा।