
रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली : भारत में तेजी से बढ़ रहे कैंसर मामलों की गंभीर स्थित को देखते हुए, संजीवन अस्पताल ने एक विशेष कैंसर क्लिनिक का उद्घाटन किया। यह सुविधा इस क्षेत्र के लोगों को समग्र कैंसर देखभाल सेवाएँ प्रदान करेगी और उन क्षेत्रों में एक बडी आवश्यकता को पूरा करेगी जहाँ अब तक समवपित ऑन्कोलॉजी सुविधाओं की भारी कमी रही है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के नवीनतम आंकडों के अनुसार, भारत में कैंसर के मामलों में हाल के वर्षों में 12.8% की वृद्धि दर्ज की गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि भारत जल्द ही विश्व का कैंसर हॉटस्पॉट बन सकता है, जहां देर
से मतदान और इलाज की सीमित पहुंच के कारण स्थिति और अधिक गंभीर हो जाती है।
अब तक इस क्षेत्र में न तो समर्पित कैंसर सुविधा थी और न ही पूर्णकालिक ऑन्कोलॉजिसटिक। संजीवन अस्पताल द्वारा शुरू की गई यह कैंसर क्लिनिक अब प्रारंभिक जांच, निदान, कीमोथेरेपी सेवाएँ और पेलिएटिव कैंसर जैसी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराएगा ।
“हम समय पर और गुणवत्तापूर्ण कैंसर देखभाल पहुंच को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं,”
अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. प्रेम अग्रवाल ने उद्घाटन समारोह में कहा कि “हमारा उद्देश्य है कि विशेष रूप से 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मरीजों को, जो सबसे अधिक संवेदनशील होते हैं, करुणामय और उन्नत उपचार उनके निकटतम स्थान पर प्राप्त हो सके।”
संजीवनअस्पताल ने यह भी घोषणा की है यह कैंसर क्लिनिक आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के लिये भी उपलब्ध होगी, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को भी इस जीवन रक्षक सेवा का लाभ मिल सकेगा।