भारत ए हॉकी टीम की आयरलैंड पर 6-1 से जीत

India A hockey team wins 6-1 over Ireland

भारत ए की जीत में आदित्य के दो, उत्तम, अमनदीप, धामी व कार्ति का एक एक गोल

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : आदित्य ललगे के दो तथा उत्तम सिंह, बॉबी सिंह धामी, सेल्वम कार्ति तथा अमनदीप लाकरा के एक एक गोल से भारत ए पुरुष हॉकी ने अपने यूरोप दौरे का आगाज आयरलैंड को आइडहोवन(नीदरलैंड) में मंगलवार देर रात 6-1 से हराकर शुरू किया

भारत ए की इस जीत में अग्रिम पंक्ति में उत्तम सिंह, सेल्वम कार्ति और आदित्य ललगे ने लहरों की हमले बोल कर आयरलैंड के गोल पर हमलों का ऐसा तांता बांधा उसके किले को बिखरते देर नहीं लगी। उत्तम सिंह ने बेहतरीन मैदानी गोल से भारत ए का खाता खोला और अमनदीप लाकरा ने गोल कर उसे 2-0 से आगे कर दिया। आदित्य ललगे ने लगातार दो गोल कर भारत ए की बढ़त 4-0कर दी। सेल्वम कार्ति और बॉबी सिंह धामी ने एक एक गोल कर भारत को 6-1 से बड़ी जीत दिलाई।