गाहलियाँ विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को कमांडर कुलदीप सिंह ने किया सम्मानित

Commander Kuldeep Singh honored the brilliant students of Gahlian School

रविवार दिल्ली नेटवर्क

कांगड़ा : राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में धार पंचायत के नौसेना से सेवानिवृत्त कमांडर कुलदीप सिंह बतौर मुख्य अतिथि ने शिरकत कर 10वीं(प्रिया ),11वीं(कृतिका)और 12वीं ( अभिषेक) कक्षाओं में प्रथम स्थान पर आए विद्यार्थियों को तीन-तीन हजार रुपये प्रोत्साहित राशि देकर पुरस्कृत किया। कमांडर कुलदीप सिंह 2001 से यह पुरस्कार राशि दे रहे हैं। मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यार्थियों को समाज में अच्छा नागरिक बनने के लिए अनुशासन व शिक्षा जरूरी है। यदि पूरी मेहनत व लग्न से काम किया जाए तो सफलता कदम चूमती है। इस मौके पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य अजय कुमार चौहान ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया जो हर वर्ष बच्चों को सम्मानित करते है तथा आगे बढ़ने के लिए उत्साहित करते हैं। इस मौके पर स्कूल मीडिया प्रभारी व हिंदी अध्यापक राजीव डोगरा, नवनीत वालिया , विकास चौधरी,पंकज धलोरिया अध्यापक भी शामिल हुए।