
- केएल राहुल के अर्द्धशतक से भारत ने तीन विकेट पर बनाए 145 रन
- इंग्लैंड के लिए रूट ने जड़ा 37 वां शतक, स्मिथ व कार्स के अर्द्धशतक
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के गेंद से ‘पजे’की बदौलत भारत ने जो रूट के शतक और जैमी स्मिथ व ब्रायडन कार्स के अर्द्धशतकों व आठवें विकेट की 84 रन की भागीदारी के बावजूद इंग्लैंड की पहली पारी एंडरसन-तेंडुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जा ही पांच टेस्ट की सीरीज के शुक्रवार को लॉडर्स में तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच के करीब 50 मिनट बाद 112.3ओवर में 387 रन पर समेट दी। मोहम्मद सिराज की गेंद पर केएल राहुल ने यदि जैमी स्मिथ का कैच खाता खोलने से पहले स्लिप में नहीं टपकाया होता तो इंग्लैंड को 300 रन के भीतर ही समेट सकता था। मोहम्मद सिराज (2/85) बदकिस्मत रहे उनकी गेंदों पर स्मिथ और कार्स दोनों के कैच छूटे लेकिन बावजूद इसके उन्होंने ही अंतत: इन दोनों को आउट किया। भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का इंग्लैंड की पहली पारी में गेंदबाजी विश्लेषण रहा 27-5-74-5. । इंग्लैंड ने एक समय अपने सात विकेट 271 रन पर गंवा दिए थे दिए थे और तब भारत को सिराज की गेंद पर केएल राहुल द्वारा जैमी स्मिथ का खाता खोलने से पहले कैच टपकाना महंगा पड़ा।
जवाब में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के अविजित अर्द्धशतक और उनकी करुण नायर (40 रन,62 गेंद, चार चौके) के साथ दूसरे विकेट की 61 और उपकप्तान ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट की 9.5 ओवर में 38 रन की अटूट भागीदारी की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी में 43 ओवर में तीन विकेट खोकर 145 रन बनाए। तब केएल राहुल 113 गेंद खेल कर पांच चौकों की मदद से 53 और ऋषभ पंत 33 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद से 19 रन बना कर क्रीज पर डटे थे। भारत अभी भी इंग्लैंड से 242 रन पीछे है और पहली पारी में उसके सात विकेट बाकी हैं। केएल राहुल ने 2021 में भी लॉडर्स के मैदान पर खेले गए टेस्ट में इंग्लैंड के जो रूट की तरह शतक जड़ा लेकिन जीत तब भारत के हिस्से आई थी। भारत को अभी तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन खासतौर पर सुबह के सत्र में संभल कर खेलने की जरूरत है। भारत इस बार भी लॉडर्स में केएल राहुल से फिर शतक की आस करेगा। भारत ने नौजवान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (13 रन,8 गेंद, 3 चौके) का विकेट खोकर चायकाल तक अपनी पहली पारी में 44 रन बनाए थे। चायकाल के बाद करुण नायर विश्वास से आगाज करने के बाद लेकिन बेन स्टोक्स की अचानक उठती शॉर्ट कोण बनाती गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश में गेंद नीचे नहीं रख पाए और जो रूट ने पहली स्लिप में जमीन से कुछ ही इंच उपर बेहतरीन कैच लपका और भारत ने दूसरा विकेट 74 रन पर खो दिया। जो रूट(211 कैच) इसके साथ ही भारत के राहुल द्रविड़ (210 कैच) को पीछे छोड़ कर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले फील्डर बन गए। भारत के कप्तान मौजूदा सीरीज के सबसे कामयाब बल्लेबाज शुभमन गिल (16 रन, 44 गेंद, 2 चौके) इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वॉक्स की सीम के लहराती गेंद को हल्के से रक्षात्मक ढंग से कोशिश की लेकिन सीम मूवमेंट से मात खा विकेटकीपर जैमी स्मिथ को कैच थमा बैठे और भारत ने तीसरा विकेट 107 रन पर खो दिया। गिल ने आउट होने से पहले केएल राहु़ल के साथ 34 रन की भागीदारी की। इंग्लैंड के लिए दूसरे दिन की यह सबसे बड़ी कामयाबी थी। केएल राहुल ने ऑफ स्पिनर शोएब बशीर के चौथे और पारी के 39 वें ओवर की पहली गेंद को पाइंट के बीच खेल एक रन लशकर 97 गेद खेल कर पांच चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया। लंबे समय बाद इंग्लैंड की टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपनी तीसरी ही 143 किलोमीटर कीरफ्तार से फेंकी गेंद पर यशस्वी को दूसरी स्लिप में हैरी ब्रुक के हाथों कैच कराया और भारत ने पहला विकेट मात्र 13 रन पर खो दिया।
इससे पहले कार्स ने अपना अर्द्बशतक पूरा करने से पहले सिराज की गेंद को उड़ाने की कोशिश की लेकिन गेंद आकाश दीप बाउंड्री के करीब उनके हाथ में आने से पहले फिसल गई और फिर उन्होंने इसी ओवर में चौका जड़ अपना अर्द्बशतक पूरा किया लेकिन उनके अगली गेंद को कार्स ने स्लैश किया लेकिन गेंद स्थानापन्न विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के दस्ताने के उपर लग कर बाहर निकल गई। मोहम्मद सिराज ने कार्स (56 रन, 83 गेंद, एक छक्का, छह चौके) को यॉर्कर पर बोल्ड कर इंग्लैंड की पहली पारी समेटी। मोहम्मद सिराज ने चायकाल के बाद अपने पहले ओवर में जैमी स्मिथ (51 रन, 56गेंद, छह चौके ) को ऑफ स्टंप से बाहर की ओर मूव होती गेंद को शरीर से दूर खेलने पर मजबूत कर स्थानापन्न विकेटकीपर ध्रुव जुरैल के हाथों कैच करा कार्स और उनकी आठवें विकेट की 84 रन की खतरनाक होती भागीदारी को तोड़ इंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट पर 355 कर दिया। जसप्रीत बुमराह ने जोफ्रा आर्चर (4 रन, 11 गेंद, एक चौका) को मूवमेंट से छका बोल्ड कर पहली पारी का अपना पांचवां विकेट ले इंग्लैंड का स्कोर 9 विकेट पर 370 कर दिया।
भारत के तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सुबह अपने तीन ओवर में लंच से पहल मात्र नौ रन के भीतर बेन स्टोक्स, शतक जड़ने वाले जो रूट और क्रिस वॉक्स के विकेट निकाले लेकिन जैमी स्मिथ अर्द्धशतक जमाने के साथ ब्रायडन कार्स के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 82 रन की भागीदारी कर सुबह चार विकेट पर 251 रन से आगे खेलना शुरू करने वाली इंग्लैंड टीम को लंच तक पहली पारी में सात विकेट पर 353 रन तक पहुंचा दिया। लंच के समय जैमी स्मिथ 53 गेंद खेल कर छह चौकों की मदद से 51 कार्स 62 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद से 33 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। पहले दिन हैरी ब्रुक का विकेट चटकाने वाले बुमराह का लंच के समय गेंदबाजी विश्लेषण था 24-4-63-4.डयूक बॉल के बार बार ढीली अर आकार बदलने पर दो बार गेंद बदली गई। जो रूट ने पहले दिन के 99 और बेन स्टोक्स ने 39 रन के निजी स्कोर से शुक्रवार सुबह आगे खेलना शुरू किया। भारत के तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सुबह अपने दो ओवर में पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (44 रन, 220 गेंद, चार चौके) को कोण बनाती गेंद भीतर आती गेंद पर बोल्ड किया और अगले ओवर में सुबह की पहली ही गेंद पर चौका जड़ अपना 37 वां शतक पूरा करने वाले पहले दिन खूंटा गाढ़ कर डटे रहने वाले जो रूट (104 रन,199 गेंद, दस चौके) को देर से मूव होती गेंद पर बोल्ड किया और उनकी अगली ही पिच होने पर सीधी रही गेंद पर क्रिस वॉक्स (0 रन, 1 गेंद) ने स्थानापन्न विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच थमा दिया और इंग्लैंड सुबह 20 रन के भीतर तीन विकेट गंवा गहरे संकट में फंस गया। बुमराह ने दूसरे दिन सुबह तीन ओवर में नौ रन देकर इंग्लैंड के तीन विकेट निकाल उसके पहले दिन का प्रतिरोध तोड़ दिया।जसप्रीत बुमराह ने नई गेंद को दोनों ओवर मूव कराया। तेज आगाज करने वाले इंग्लैड के विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने दो चौके जड़े और टेस्ट क्रिकेट में 21 पारियों में सबसे तेज एक हजार पूरे करने के दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
इंग्लैंड ने सुबह बृहस्पतिवार के अपने स्कोर में नौ रन जोड़ कर कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट खो दिया। इंग्लैंड के सबसे अनुभवी व भरोसेमंद बल्लेबाज जो रूट ने दूसरे दिन सुबह पारी के 84 वें ओवर में भारत के तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पहली ही गेंद को शरीर से दूर गली के उपर से खेल चौका जड़ अपने टेस्ट करियर का 37 वां शतक 192 गेंद खेल कर दस चौकों की मदद से पूरा किया।
बेन स्टोक्स (44 रन, 220 गेंद, चार चौके) अपने पहले दिन के स्कोर में पांच रन और जोड़ कर जसप्रीत बुमराह के सुबह के दूसरे ओवर की पहली गेंद शॉर्ट वाइड गेंद को कट कर चौका लगाया लेकिन अगली ही राउंड द विकेट कोण बना फेंकी गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद और उनके बल्ले और पैड के बीच की दरार को भेदती हुइ उनकी गिल्लियां ले उड़ी और इंग्लैंड ने सुबह अपना पांचवां विकेट 260 रन पर खोया। स्टोक्स ने आउट होने से पहले रूट के साथ पांचवें विकेट के लिए 88 रन जोडे।
ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी द्वारा पहले दिन पहले ड्रिंक ब्रेक के अपने पहले ही ओवर में बेन डकेट और जाक क्राली की सलामी ओवर में आउट कर 44 रन पर पैवेलियन लौटाने के बाद जो रूट की ऑली पॉप के साथ तीसरे विकेट लिए शतकीय भागीदारी कर इंग्लैंड को पहली पारी में चायकाल तक उसके स्कोर को दो विकेट पर 153 रन पर पहुंचाया। चायकाल के तुरंत बाद पहली ही गेंद पर भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने पॉप (44 रन, 104 गेंद, चार चौके) को अपनी तेजी से घूमी गेंद पर स्थानापन्न विकेटकीपर ध्रुव जुरैल के हाथों कैच करा उनकी और जो रूट की तीसरे विकेट की 109 रन की भागीदारी को तोड़ भारत को राहत दिलाई। इंग्लैड ने पॉप के रूप में तीसरा विकेट 153 रन पर ही खो दिया। हैरी ब्रुक (11 रन, 20 गेंद, दो चौके ) आक्रामक अंदाज में आगाज करने के बाद जसप्रीत बुमराह की तेजी भीतर आती गेंद को आधे अधूरे मन से आगे बढ़ कर खेले और गेंद उनके बल्ले का भीतरी किनारा ले उनका विकेट उड़ा ले गई और इंग्लैंड ने चौथा विकेट 55 वें ओवर में 172 रन खो दिया। ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी ने पहले ब्रेक के बाद लॉडर्स में अपने पहले ही ओवर में तीसरी गेंद पर डकेट (23 रन, 40 गेंद, तीन चौके) को लेग साइड को पुल करने पर मजबूर कर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करा इंग्लैंड को पहला झटका दिया और स्कोर में एक रन ही और जुड़ा था कि उन्होंने जाक क्राली (18 रन, 43 गेंद, चार चौके) इसी ओवर अंतिम देरी से स्विंग होने के बाद सीधी रही गेंद को खेलने को खेलने गए और विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा दिया।