
रविवार दिल्ली नेटवर्क
सूरत : परम श्रद्धेय आचार्य सम्राट् पूज्य डॉ. श्री शिवमुनि जी म. को नमन करते हुए श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल जैन ने सूरत में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि हार्दिक प्रसन्नता है कि श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस की नवगठित “आत्मध्यान प्रचार योजना” के अंतर्गत परम पूज्य आचार्य भगवंत डॉ. शिवमुनिजी म.सा. के दिव्य सान्निध्य में आत्म ध्यान संकल्प महोत्सव में शामिल होने का अवसर मिला। यह महोत्सव, स्थानकवासी समाज की आध्यात्मिक उन्नति, आत्मचिंतन और ध्यान-साधना की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।
गुजरात स्थित सूरत में 13 जुलाई को आयोजित एक कार्यक्रम में श्री अतुल जैन ने कहा कि स्थानकवासी जैन समाज की एकता भावना श्रमण संघ के सानिध्य में पुष्ट होती रही है। इसी ध्येय को केंद्र में रखकर इस महत्वपूर्ण योजना की जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पाकिमार (प्रिंट) कति जैन को ही है। स्थानकवासी जैन समाज की एकता भावना श्रमण संघ के सानिध्य में पुष्ट होती रही है। इसी ध्येय को केंद्र में रखकर इस महत्वपूर्ण योजना की जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शशिकुमार (पिंटू) कर्णावट जैन को दी है। हम सब बहुत ही सौभाग्यशाली हैं कि हमें श्रध्देय आचार्य भगवंत डॉ. परम पूज्य श्री शिवमुनिजी म.सा. का नेतृत्व मिल रहा है।
श्री जैन ने कहा कि श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस अपने चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है। जिसके अन्तर्गत हम अपनी आध्यात्मिक एवं सहधार्मिक मान्यताओं के साथ समस्त समाज के लिए कार्यक्रमों को जोड़ा गया है। पहली बार विभिन्न योजनाओं का गठन कर उन्हें सक्षम नेतृत्व प्रदान किया गया। जिसमें मुख्य रूप से आत्मध्यान प्रचार योजना, हर प्रान्त जैन भवन, डाटा डिजिटलाईजेशन, जन कल्याण समिति (जिसके माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा दी जाने वाली समस्त सहायताओं को जन-जन तक उपलब्ध करवाने का कार्य), जैन भवन में राष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च सेंटर की स्थापना, पाण्डुलिपियों का संग्रह जैसे कार्यक्रमों का युद्धस्तर पर काम चल रहा है।
उन्होंने बताया कि आगामी वर्ष को श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली के आगामी वर्ष को श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली के स्तर पर आज आचार्य भगवन के सान्निध्य में विश्व शांति वर्ष घोषित कर रहा हूँ। जिसके अन्तर्गत विभिन्न आध्यात्मिक, सामाजिक, राजनैतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें क्षमापना दिवस, जेलों में कैदियों को फल वितरण, साहित्य वितरण, देश के जवानों के लिए रक्तदान शिविर, पूज्य आचार्य भगवन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 84000 आयम्बिल / एकासन जैसे अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से विश्व शांति की कामना, 1008 गरीब कन्याओं की शादी तथा वर्ष के अन्त में एक विश्व स्तरीय ग्लोबस पीस सबमिट का आयोजन शामिल है।
उन्होने अनुरोध करते हुए कहा कि परम श्रद्धेय आचार्य सम्राट् पूज्य डॉ. श्री शिवमुनि जी म. के जन्मोत्सव को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की जिम्मेदारी श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली को दी जाए। जिसे हम त्रि-दिवसीय कार्यक्रम के साथ भव्य रूप में मनाएं। हमारे सभी प्रमुख पदाधिकारियों के बीच अपने कार्यक्रमों, योजनाओं की विस्तार से चर्चा हो, उसकी निगरानी हो तथा इन सभी कार्यक्रमों में अतिविशेष योगदान देने वाले समाजसेवियों को आपके समक्ष प्रोत्साहन देने हेतु सम्मानित भी किया जाए।
श्री अतुल जैन ने कार्यक्रम में श्री शशिकुमार कर्नावट जैन, श्रीमती लाडजी मेहता जैन तथा वर्धमान जी संघवी जैसे नेतृत्वकर्ताओं के साथ सम्पतलालजी खाबिया जैन, श्री जयंतिलालजी कूकड़ा जैन, श्री शंभुलालजी ललवानी जैन, श्रीमती अनामिका तलेसरा जी जैन की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे साथ ऐसे अनेक प्रभावशाली व्यक्तित्व गुजरात से जुड़े हैं। जिस प्रकार से आप सभी मिलकर जैन कॉन्फ्रेंस के प्रति अपार उत्साह दिखा रहे हैं, उसके लिए आप सभी का हार्दिक धन्यवाद, आभार व्यक्त करता हूँ।