टीएमयू के पैरामेडिकल कॉलेज में करियर की अपार संभावनाएं

Immense career opportunities in TMU's Paramedical College

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मेडिकल फील्ड में पैरामेडिकल की भूमिका भी कमतर नहीं है। दुनिया के किसी भी हॉस्पिटल में इमरजेंसी सर्विस, ब्लड बैंक, डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलॉजी लैब, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड सेंटर, क्लीनिकल लैब, नेत्र जांच सेंटर आदि में हमेशा पैरामेडिकल के पेशेवरों की डिमांड रहती है। पैरामेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को साइंस स्ट्रीम में 10+2 पास आउट होना चाहिए। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के सभी कोर्सेज यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी- यूपीएसएमएफएसी, लखनऊ से मान्यता प्राप्त हैं। टीएमयू के पैरामेडिकल कॉलेज में मेडिकल लैब टेक्निक्स की 120, रेडियोलॉजिकल इमेजिंग टेक्निक्स की 120, ऑप्टोमेट्री में 80, फॉरेंसिक साइंस की 60 सीटों के अलावा 15 डिप्लोमा कोर्सेज में 500 सीटें हैं। कोई भी कोर्स करने के बाद छात्रों के लिए पैरामेडिकल के क्षेत्र में करियर को असीमित द्वार खुले हैं। पैरामेडिकल के स्टुडेंट्स के लिए तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में 1,000 प्लस बेड का मल्टी एवम् सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल संचालित है, जिसमें छात्र क्लीनिकल अनुभव प्राप्त करते हैं। कॉलेज में अति आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित 25 लैब्स हैं। अनुभवी फैकल्टीज़ के चलते कॉलेज के प्लेसमेंट का ट्रैक रिकॉर्ड भी शानदार है। टीएमयू हॉस्पिटल के संग-संग दीगर नामचीन हॉस्पिटल्स- मेदांता, अपोलो, मैक्स आदि में इंटर्नशिप और जॉब के स्वर्णिम अवसर हैं। पैरामेडिकल के छात्रों को कैंपस के अंदर ही क्लीनिकल पोस्टिंग की सुविधा भी है।

कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के प्रिंसिपल प्रो. नवनीत कुमार कहते हैं, टीएमयू में मेडिकल लैब टेक्निक्स, ऑप्टोमेट्री, रेडियोलॉजिकल इमेजिंग टेक्निक्स, फॉरेंसिक साइंस के अलावा पीजी प्रोग्राम्स में एमएससी मेडिकल लैब टेक्निक्स, एमएससी रेडियोलॉजिकल इमेजिंग टेक्निक्स, एमएससी इन ऑप्टोमेट्री, एमएससी इन फॉरेंसिक साइंस, यूजी प्रोग्राम्स में बीएससी इन मेडिकल लैब टेक्निक्स, बीएससी रेडियोलॉजिकल इमेजिंग टेक्निक्स, बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री, बीएससी इन फॉरेंसिक साइंस, डिप्लोमा प्रोग्राम्स में मेडिकल लैब टेक्निशियन, ऑप्टोमेट्री, एक्स-रे टेक्निशियन, सीटी स्कैन टेक्निशियन, इमरजेंसी एंड ट्रॉमा ब्लड ट्रांसफ्यूजन, कार्डियोलॉजी टेक्निशियन, डायलिसिस टेक्निशियन, एन्सथीसिया टेक्निशियन एंड क्रिटिकल केयर, ऑडियो एंड स्पीच थेरेपी टेक्नीशियन, ऑर्थोपेडिक एंड प्लास्टर टेक्निशियन, नियोनेटल, इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी के संग-संग पीएचडी की सुविधा है। प्रो. नवनीत कुमार कहते हैं, किन्हीं कारणों से किसी का नीट या मेडिकल प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन नहीं हो पाया है तो वे प्रवेश के लिए पात्र हैं। जैन छात्र-छात्राओं को प्रवेश में वरीयता के संग-संग शिक्षण शुल्क में विशेष छूट का भी प्रावधान है। कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ का देश-विदेश की नामचीन कंपनियों/संस्थाओं/यूनिवर्सिटीज़ जैसे- डीएनए लैब, हॉक आई फॉरेंसिक, पायोनियर सेंटर ऑफ बायोसाइंसेज़, अथर्वा लैबेरेट्रीज, सासाकावा इंडिया, कार्ल जाइस इंडिया, लेंसकॉर्ट, यूनिवर्सिटी ऑफ फिलिपींस आदि से एमओयू भी हैं।