
दीपक कुमार त्यागी
शहरवासियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का अभियान निरंतर रहेगा जारी – संजीव शर्मा
गाजियाबाद : शहर विधायक संजीव शर्मा का शहर के विकास कर उसे आदर्श शहर बनाने का अभियान निरंतर जारी है। उसी कडी में विधायक संजीव शर्मा ने जिला चिकित्सालय, एमएमज़ी अस्पताल में टीबी विभाग से शवगृह तक सीसी रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस सीसी रोड के बन जाने से जिला चिकित्सालय, एमएमजी अस्पताल आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को फायदा होगा।
इस अवसर पर विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्घ कराई जा रही है। ऐसी चिकित्सा सुविधाएं जो सिर्फ प्राइवेट अस्पतालों में ही होती थीं, आज प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में भी उपलब्ध कराई जा रही है। जिला चिकित्सालय, एमएमजी अस्पताल में भी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का अभियान चल रहा है। उनका यही प्रयास है कि जनता ने जिस विश्वास व भरोसे से उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना, उस पर खरा उतरते हुए वह जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराएं और इसके लिए वे पूरी तरह से प्रयासरत हैं।
विधायक संजीव शर्मा के मीडिया सलाहकार अजय चोपड़ा ने बताया कि इस रोड का निर्माण जल्द पूरा कराया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अखिलेश मोहन एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राकेश सिंह सहित कई डॉक्टर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।