गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा वसुंधरा, पुलिस मुठभेड़ के बाद 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

Vasundhara reverberated with the sound of gunfire, 3 vicious robbers arrested after police encounter

दीपक कुमार त्यागी

  • स्वाट टीम ट्रांस हिंडन जोन व थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम के द्वारा लूट की घटना कारित करने वाले 03 शातिर लुटेरों को पुलिस मुठभेड के दौरान घायल अवस्था में किया गिरफ्तार
  • कब्जे से 02 अवैध तमंचा, 02 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस, लूट की घटना से सम्बन्धित 5 लाख रू0 नगद व घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल बरामद

गाजियाबाद : पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना इन्दिरापुरम क्षेत्रान्तर्गत लूटपाट की घटनाओं की रोकथाम हेतु 16 जुलाई को स्वाट टीम ट्रांस हिंडन जोन व थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम के द्वारा सघन चेकिंग के दौरान वसुन्धरा टी पाईंट ग्रीन बेल्ट के पास रेलवे लाइन अण्डरपास की ओर से आ रही एक मोटर साइकिल पर सवार 03 संदिग्ध युवकों को पुलिस पार्टी द्वारा रुकने का इशारा किया गया परन्तु मोटर साइकिल सवार तीनों युवक नही रुके तथा मोटर साइकिल को तेजी से मोड़कर वसुन्धरा सेक्टर 2ए की ओर कच्चे जंगल वाले रास्ते की तरफ भागने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा मोटर साइकिल का पीछा किया गया तो मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे दोनों व्यक्तियों ने अपने हाथों में तमंचा लहराते हुए पीछा कर रही पुलिस पार्टी को धमकाते हुए कहा कि हमें पकड़ने की कोशिश की तो जान से मार देंगे इस पर पुलिस पार्टी द्वारा ललकारते हुए घेराबंदी करने के दौरान मोटर साइकिल सवार युवकों से समपर्ण हेतु कहा गया तो बदमाशों के द्वारा जल्दबादी व भागने की हड़बडाहट में मोटर साइकिल फिसलकर गिर गयी । पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशों को पकड़ने के दौरान बदमाशों द्वारा बचकर भाग निकलने की कोशिश में पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए मौके से भागने का प्रयास किया। उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा अपना बचाव करते हुये साहस का परिचय देते हुये आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही व न्यूनतम बल का प्रयोग करते हुये फायर कर रहे बदमाशों पर जवाबी फायर किया गया । जिसमें 02 बदमाश मुकुल पुत्र नेपाल सिंह निवासी भीमनगर थाना क्रासिंग रिपब्लिक गाजियाबाद और सुरेन्द्र पुत्र सुक्कन निवासी नट मढईया लेवर चौक के पास गोल चक्कर थाना बीटा 2 जनपद गौतमबुद्ध नगर के पैरों में गोली लग गई। जिससे दोनों अभियुक्त घायल होकर नीचे गिर गये । जिन्हें हिरासत पुलिस लिया गया तथा मौके का फायदा उठाकर भागने का प्रयास कर रहे तीसरे बदमाश आकाश पुत्र राजा निवासी नट मढईया लेवर चौक के पास गोल चक्कर थाना बीटा 2 जनपद गौतमबुद्ध नगर उम्र को मौके पर दौड़कर पुलिस द्वारा पकड लिया गया । पुलिस टीम द्वारा तीनों अभियुक्तगणों को 02 अवैध तमंचा, 02 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस, लूट की घटना से सम्बन्धित 5 लाख रू0 नगद व घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार कर घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

उक्त सम्बन्ध में आलोक प्रियदर्शी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं कानून व्यवस्था ने बताया कि पूछताछ के दौरान मुकुल ने बताया कि दिनांक 14 जुलाई 2025 को रात करीब 10.30 बजे कनावनी से हिण्डन बैराज की ओर जाने बाले पुस्ता रोड़ पर स्कूटी सवार प्रवेश विश्नोई के साथ बड़ी धनराशि को लूटने की घटना की थी । इस घटना में हमारे साथ अन्य कुछ साथी भी शामिल थे जो अलग-अलग रास्तों पर प्रवेश विश्नोई की रैकी कर रहे थे। मैं व नितेश प्रवेश विश्नोई की कनावनी में क्लाउड 9 सोसाइटी में ग्रासरी की दुकान पर काम करते हैं । प्रवेश विश्नोई द्वारा भारी मात्रा में नगद धनराशि ले जाने की बात हमनें इस घटना में शामिल अपने अन्य साथियों को बताई थी । हमारे कब्जे से बरामद 5 लाख रुपये उसी लूट की घटना के रुपये हैं । शेष रुपये हमारे अन्य साथियों के पास हैं। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम स्वाट टीम ट्रांस हिंडन जोन व थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर (एनसीआर क्षेत्र) में लूट, छिनैती व चोरी सम्बन्धित करीब 02 दर्जन अभियोग का पंजीकृत है। पुलिस ब्रिफिंग में डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील, एसीपी इन्दिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष रवेंद्र गौतम मौजूद रहे।