बिहार में बिजली पर बड़ा फैसला: 1 अगस्त से हर परिवार को 125 यूनिट फ्री, सोलर एनर्जी से बदलेगा भविष्य

Big decision on electricity in Bihar: Every family will get 125 units free from August 1, solar energy will change the future

नायशा सिंह

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की जनता को बड़ी सौगात देते हुए घोषणा की है कि 1 अगस्त 2025 से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी, जो जुलाई माह के बिल से ही लागू हो जाएगी। इस फैसले से राज्य के करीब 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा लाभ पहुंचेगा और उन्हें बिजली बिल में बड़ी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार शुरू से ही सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध करा रही है, और अब यह एक और जन-कल्याणकारी कदम है जो आम लोगों की जेब पर बोझ कम करेगा। इसके साथ ही सरकार ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए भी विस्तृत योजना बनाई है, जिसके तहत अगले तीन वर्षों में उपभोक्ताओं की सहमति से उनके घरों की छतों या आसपास के सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे। कुटीर ज्योति योजना के अंतर्गत अत्यंत गरीब परिवारों के लिए यह संयंत्र पूरी तरह सरकार की ओर से लगाए जाएंगे, जबकि अन्य उपभोक्ताओं को भी सब्सिडी और तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी। यह पहल न सिर्फ ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि इससे पर्यावरण संरक्षण को भी मजबूती मिलेगी और राज्य में अनुमानित 10,000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य पूरा किया जा सकेगा। राज्य सरकार के इस फैसले से जनता में खुशी की लहर है और इसे एक ऐतिहासिक, दूरदर्शी और जन-हितैषी निर्णय माना जा रहा है।